[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: *महराजगंज ब्रेकिंग-महराजगंज पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ ने की बड़ी कार्यवाही।*
*जनपद के 53 पुलिस कर्मियों को एक साथ किया लाईन हाजिर।*
पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
03 उप निरीक्षक, 20 हेड कांस्टेबल सहित 30 कांस्टेबल हुए लाईन हाजिर।
जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए किया गया फेरबदल।
[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: *रायबरेली- बाइक सवार 3 युवकों को टैंकर ने मारी टक्कर,2 युवकों की मौके पर मौत, 1की हालत गंभीर,डीह थाना क्षेत्र के दोस्तपुर बुढ़वारा गांव की घटना*
[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: *मैनपुरी ब्रेकिंग :*
*थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम बहरामऊ निवासी जितेंद्र आढ़ती के भाई जसमंत की गोली मारकर हत्या।*
*रविवार शाम करीब 9 बजे के आसपास वारदात को गांव के ही मंदिर के पास दिया गया अंजाम।*
*पूर्व में भी एक व्यक्ति को गांव में ही शाम ढलते मारी थी गोली।*
*ग्रामीणों ने दहशत का माहौल।*
[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: लखनऊ गोल्फ क्लब चुनाव में सुभाष चंद्रा जीते
IPS सुभाष चंद्रा लखनऊ गोल्फ क्लब के नए अध्यक्ष
सुभाष चंद्रा को 766 वोट मिले.
[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: लखनऊ
विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार सम्भव
ओम प्रकाश राजभर की गृह मंत्री से होगी मुलाकात
गृह मंत्री अमित शाह से 30 नवंबर को होनी है मुलाकात
मुलाकात के बाद तिथि पर मोहर लग सकती है
मंत्रिमंडल विस्तार में राजभर को मिल सकती है जगह-सूत्र
दारा सिंह चौहान,दो और चेहरों को मिल सकती है जगह- सूत्र
[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: वाराणसी
काशी में देव दीपावली को लेकर तैयारियां जोरों पर
देव दीपावली के पर्व पर गंगा की होगी महाआरती
42 देवकन्या और 21 अर्चकों द्वारा की जाएगी आरती
गंगा आरती में भगवान राम मंदिर की भी दिखेगी झलक
70 देशों के राजदूत और 150 से ज्यादा डेलिगेट्स रहेंगे
मंदिर और चेत सिंह किला पर होगा लेजर शो का आयोजन
11 लाख दियों से जगमग होंगे काशी के घाट
सुरक्षा व्यवस्था के किया जा रहे हैं पुख्ता इंतजाम
भीड़ को देखते घाटों पर की गई बैरिकेडिंग की व्यवस्था
प्रमुख घाटों पर वॉच टावर से रखी जायेगी नजर
ड्रोन कैमरों से भी घाटों पर रखी जाएगी नजर
[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: *उत्तर प्रदेश की जेलों में अब हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी।*
आजमगढ़ की जेल पहुंचे कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों से संवाद के दौरान यह बात कही उन्होंने कहा कि इसमें कोई धार्मिक मकसद नहीं है ना कोई बाउंडेशन है जो कोई भी हनुमान चालीसा पढ़ना चाहता है उसके लिए हमारी तरफ से किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा मैं कई जेल में गया जहां पर हनुमान चालीसा या अन्य चीज बांटी तो कैदियों में उसे लेने की होड़ लग गई इसी से आकर्षित होकर मैंने सोचा कि अब प्रदेश की हर जेल में धार्मिक किताबें बटवानी चाहिए जिसको पढ़कर कैदी मानसिक अवसाद से बाहर निकले और अपने आप में सुधार करें हर धर्म के लोग जेल में हैं किसी अन्य धर्म को भी कोई धार्मिक वास्तु की आवश्यकता होगी तो वह भी विभाग की तरफ से पूरी करी जाएगी। जेल में पूजा होती है तो नमाज पढ़ने की भी पूरी आजादी है। इसके पहले भी मैं जेल में मंत्र उच्चारण बजाने का आदेश दिया था जिसके पॉजिटिव नतीजे सामने आए।
[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: *करीब 1 कुंतल 24 किलो गांजा बरामद*
*हापुड़*- पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को पकड़ा,मेरठ ANTF टीम भी रही शामिल,करीब 1 कुंतल 24 किलो गांजा बरामद,एक कैन्टर और कार भी बरामद,थाना कपूरपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी
[27/11, 4:33 pm] +91 99560 44608: *बस्ती*
*नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला अरेस्ट।*
महिला नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया था मुकदमा।
दुष्कर्म और जान से मारने के प्रयास का दर्ज था मुकदमा।
सदर कोतवाली के रोडवेज से हुई गिरफ्तारी।
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल