कौशाम्बी27अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[27/08, 8:15 pm] +91 99191 96696: *कृषि एवं कृषि सहवर्ती विभागों में संचालित योजनाओं सीडीओ ने की समीक्षा*
*कौशाम्बी।* प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन में कृषि एवं कृषि सहवर्ती विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-सोलर पम्प, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पी0के0वी0वाई0, एग्रीजंक्शन, मैकेनाइजेशन एवं इन-सीटू, एन0एफ0एस0एम0 गेहूॅ एवं दलहन घटक तथा कृषक उत्पादक संगठनों से कृषकों को होने वाले आउटकम बेस्ट लाभ के विवरण की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें आउटकम सन्तोषजनक पाया गया। उन्होंने कहा कि आउटकम विश्लेषण में समस्त कृषि एवं कृषि एलाइड विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड से कम से कम 05-05 कृषकों को सम्मिलित करें।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में कुल 8000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 8000 मृदा नमूना की सूचना उपलब्ध हो गई है एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शीघ्र करा दिया जायेंगा। जिला कृषि अधिकारी सन्त राम द्वारा कृषि एवं कृषि सहवर्ती विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके उपरान्त समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं का अउटकम बेस्ड विवरण मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र, मत्स्य विभाग, पशुपालन, यूपीडास्प, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उद्यान विभाग सहा अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न फसलों के प्रदर्शन एवं कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने एवं योजनाओं से होने वाले लाभ का आउटकम प्रस्तुत किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार कराये जाने एवं बैंकों द्वारा नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सागर, जिला कृषि अधिकारी डा0 सन्तराम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत, सहा0 अभियन्ता लघु सिंचाइ संजय कुमार, एसीएआर कोऑपरेटिव राजेन्द्र कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुश्री सुरूचि, लीड बैंक प्रबन्धक रविकान्त मौर्य एवं मत्स्य विकास अधिकारी जंगबहादुर पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
[27/08, 8:15 pm] +91 99191 96696: *रिज़वी कालेज में 28–30 अवस्त दो दिन होगा रोज़गार मेले का आवेदन*
*करारी कौशाम्बी।* करारी कस्बा स्थित डॉ. रिजवी पीजी कॉलेज में सेवायोजन कार्यालय व कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 30 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चार कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। यह जानकारी डॉ. रिजवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना ने दी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की उम्र 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता इंटर मीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, आईटीआई होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थीयों को कर्नाटक, महाराष्ट्र व हरियाणा में नौकरी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त से 30 अगस्त सुबह 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम के वेब पोर्टल पर अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन