कौशाम्बी27अक्टूबर23*श्री रामलीला समिति मनौरी द्वारा सम्मान समारोह सकुशल संपन्न*
*मनौरी कौशाम्बी*: श्री रामलीला समिति मनौरी के बैनर तले तीन दिन चलने वाला ऐतिहासिक मेला सकुशल संपन्न हुआ समिति के प्रबंधक उमेश कुमार केसरवानी (दीपू भैया) ने बताया की ये मेला अंग्रेजो के समय से होता चला आ रहा है कार्यक्रम का संचालन शंभू लाल केसरवानी संरक्षक श्री रामलीला समिति द्वारा किया गया
मेला को सकुशल संपन्न कराने में महती भूमिका निभाने वाले पुरामुफ्ती थाना अध्यक्ष और पिपरी थानाध्यक्ष तथा पुलिस बल को माला और अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया सम्मान के क्रम में बिजली पावर हाउस के जे ई व स्टाफ को माला व अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया!
अगली कड़ी में सोशल मीडिया में मेला का प्रचार प्रसार करने वाले प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया जिसमे राकेश कुमार केसरवानी ,मदन कुमार केशवानी(अखंड भारत संदेश कौशांबी), प्रदीप कुशवाहा,राकेश गुप्ता,मनोज सोनी(लोकमित्र),सुरेश सिंह,ईश्वर दिन साहू,राज कुमार,इंद्रजीत कुमार,(TB news), अनूप कुमार केसरवानी,राज कुमार केसरवानी(हिंदुस्तान समाचार), सुनील साहू ब्यूरो चीफ,बलराम साहू (रोशन पहल,प्राइम18 न्यूज) को माला और अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया है
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शंभू लाल केसरवानी (संरक्षक),राधे श्याम केसरवानी(संरक्षक) , हेम चंद्र केसरवानी( संरक्षक), प्रमोद कुमार केसरवानी (संरक्षक) सुधीर कुमार (अध्यक्ष व्यापर मंडल मनौरी)उमेश कुमार केशरवानी(प्रबंधक), कुबेर चंद्र(अध्यक्ष),राकेश कुमार केसरवानी(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),नरोत्तमदास केसरवानी(प्रांतीय मंत्री उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल) मनोज कुमार केसरवानी(वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रतन कुमार(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),रवि केसरवानी पूर्व प्रधान (संरक्षक), विकाश कुमार, राजीव कुमार,प्रदीप केसरवानी(कोषाध्यक्ष),संजीव कुमार(राजू), शरद कुमार गुप्ता(मनौरी दंगल प्रमुख),राजेश कुमार(उपाध्यक्ष),अवधेश कुमार(उपाध्यक्ष), गिरीश चंद्र गुप्ता,धीरेंद्र कुमार (मंत्री),हरजीवन लाल प्रधान मनौरी गांव,राजेश सिंह पटेल(गुड्डू),अरविंद सोनकर (मंत्री),रिंकू केसरवानी, भारत लाल केसरवानी,राज कुमार केसरवानी एडवोकेट,पंकज कुमार, राज कुमार केसरवानी (मंत्री) आदि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे!
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम