January 22, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी27अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[27/10, 7:02 am] +91 99560 44608: *महाराष्ट्र में बीड में बस पलटने से पांच यात्रियों की मौत, 22 गंभीर रूप से घायल*
[27/10, 7:02 am] +91 99560 44608: *अरब देश के कतर की अदालत ने 8 भारतीयों पूर्व सैनिकों को फांसी की सजा सुनाई*

अरब देश कतर में भारत के 8 पूर्व सैनिकों को गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई गई. इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर आश्चर्य जताया है. विस्तृत निर्णय की प्रतीक्षा है. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ये आठों लोग कतर की अल दहारा कंपनी में कार्य करते हैं.

8 महीने पहले कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व सैन्य अधिकारियों को जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. भारतीय नौसेना में ये सभी सैनिक अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. उनपर इजराइल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है.

*8 भारतीयों के ये हैं नाम*

कैप्टन नवतेज सिंह गिल
कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा
कैप्टन सौरभ वशिष्ठ
कमांडर अमित नागपाल
कमांडर पूर्णेंदु तिवारी
कमांडर सुगुनाकर पकाला
कमांडर संजीव गुप्ता
सेलर रागेश

*कई बार हुईं जमानत याचिका खारिज*

इन सभी को जासूसी के आरोप में पूछताछ करने के लिए इनके स्‍थानीय निवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इन 8 भारतीयों की जमानत याचिकाएं कई बार खारिज कर दी गई हैं. कतर के अधिकारियों ने उनकी हिरासत बढ़ा दी थी. गुरुवार को कतर की अदालत ने 8 भारतीयों को फांसी की सजा सुनाई.
[27/10, 7:02 am] +91 99560 44608: *अब ट्रेन आपको रेलवे स्टेशन तक ही नही , घर तक भी पहुंचाएगी*

NCR परिवहन निगम भारत की पहली नमो भारत ट्रेन के साथ परिवहन की सेवा प्रदान करने जा रहा है. इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्री अपने गंतव्य स्थान पर उचित समय में पहुंच सकेंगे. नमो भारत ट्रेन में सफर करने के बादरेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही उन्हें NCRTC द्वारा संचालित किए जाने वाले इलेक्ट्रिक ऑटो और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की सुविधाजनक फीडर सेवाएं मिल सकेंगी. पहले फेस में साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक शुरू हुई नमो भारत ट्रेन के अंतर्गत आने वाले 4 स्टेशनों पर ये सेवाएं शुरू की जाएंगी. इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा का किराया भी बेहद कम रहेगा. साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने आखिरी गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मदद भी मिलेगी▪️
[27/10, 7:02 am] +91 99560 44608: *हरियाणा में 6 टोल प्लाजा होंगे बंद, खट्टर सरकार ने लिया फैसला*

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर ने सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 6 टोल प्लाजा बंद करने का निर्णय लिया है।सरकार के इस कदम से आम जनता को भारी राहत मिलने वाली है। CM खट्टर ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य राजमार्गों पर स्थित छः टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की है। सरकार के इस कदम से जनता को सालाना 13.50 करोड़ रुपये की बचत होगी। इन सभी टोल प्लाजा को 1 दिसंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेट हाईवे-17 पर राजस्थान बॉर्डर के पास गांव बशीरपुर (नारनौल-निजामपुर रोड), स्टेट हाईवे-11 पर पंजाब सीमा के नजदीक गांव तातियाना (कैथल-पटियाला रोड), स्टेट हाईवे-22 पर गांव गुज्जरवास (सुबाना-कोसली-नाहर-कनीना रोड) पर स्थित टोल प्लाजा का संचालन 1 नवंबर, 2023 से बंद हो जाएगा▪️
[27/10, 7:02 am] +91 99560 44608: *वसूली एजेंट आपको शाम 7 बजे के बाद टेलीफोन नहीं कर सकेंगे, RBI हुआ सख्त*

क्या आपने भी कर्ज ले रखा है? और वसूली वाले एजेंट के दिन-रात फोन से परेशना हैं. रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से अब एक खास प्रस्ताव रखा गया है, जिसके बाद में वसूली वाले एजेंट आपको शाम को 7 बजे के बाद फोन नहीं कर पाएंगे. रिजर्व बैंक कर्ज की वसूली वाले मानकों को लेकर काफी सख्त हो गई है. RBI ने बकाया कर्ज की वसूली के लिए मानकों को सख्त करने का प्रस्ताव रखा. इसके तहत वित्तीय संस्थान और उनके वसूली एजेंट कर्जदारों को सुबह आठ बजे से पहले और शाम सात बजे के बाद फोन नहीं कर सकते हैं▪️
[27/10, 10:21 am] +91 99194 75893: दिल्ली : पीएम मोदी का आज चित्रकूट दौरा

सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के जानकीकुंड चिकित्सालय में कार्यक्रम

अरविंद भाई मफतलाल का 100वां जन्म शताब्दी कार्यक्रम

100वें जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी
[27/10, 10:21 am] +91 99194 75893: लखनऊ : किसानों की सहमति से ली जाएगी जमीन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाए सर्कुलेशन से प्रस्ताव को दी मंजूरी

आवास विकास परिषद के गठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भूमि बैंक जरूरी

आवास विकास परिषद किसानों से पूर्व की तरह ही सहमति के आधार पर लेगा जमीन
[27/10, 10:21 am] +91 99194 75893: *चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत।*
[27/10, 10:28 am] +91 99562 82731: *कोलकाता: ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन वितरण में भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार किया*।
[27/10, 10:28 am] +91 99562 82731: *देर रात कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण*

*PCS सचिन राजपूत SDM पीलीभीत को SDM मुरादाबाद बनाया गया है।*

*CDO सीतापुर का देर रात तबादला हुआ…..!!*

*PCS Asharam Verma SDM रायबरेली का सदम मिर्जापुर तबादला।*

*IAS पुलकित गर्ग 2016 को VC वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया है !!*

*IAS अक्षत वर्मा 2017 वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाये गये है !!*

*IAS शिपु गिरी 2017 विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाये गए है।*

*IAS सत्य प्रकाश 2016 नगर आयुक्त झांसी बनाये गए है !!*
[27/10, 10:28 am] +91 99562 82731: *IAS दुर्गा शंकर मिश्रा CS का प्रयागराज दौरा……*

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का प्रयागराज दौरा आज।

कुंभ को लेकर अफ़सरो के साथ करेंगे समीक्षा बैठक।

कुंभ के लिए चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
[27/10, 10:28 am] +91 99562 82731: *सड़क हादसे में दो युवकों की मौत*

*मुजफ्फरनगर- बुलट बाइक सवार तीन युवको को पिकअप गाड़ी ने कुचला! दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर रूप से घायल! पुलिस ने मृतको के शव मेडिकल जांच के लिए भिजवाये*
[27/10, 10:28 am] +91 99562 82731: *PCS ज्योति मौर्या मामले की रिपोर्ट कमिश्नर ने भेजी……*

प्रयागराज कमिश्नर ने शासन को जांच रिपोर्ट भेजी।

*PCS ज्योति मौर्या को मिल सकती है बड़ी राहत!!*

कमिश्नर की रिपोर्ट में ज्योति पर लगे आरोप सिद्ध नही हुए।

*PCS रश्मि कुमारी SDM बरेली को SDM मुरादाबाद बनाया गया है।*

*PCS श्याम कुमार SDM वाराणसी से SDM गोंडा बनाये गये।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.