कौशाम्बी27अक्टूबर23*तेज रफ्तार मैजिक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर व भाग गया बाल बाल बचा मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल*
जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के अन्तर्गत अभी अभी ककोढा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार मैजिक सवारी गाड़ी ने मोटर साइकिल सवार तेवारा ग्राम निवासी उमेशसरोज उम्र 26 वर्ष पुत्र लालमन थाना पूरामुफ्ती जो चाकवन से बियर लेकर अपने मित्र के पास जा रहा था जो ककोढा ग्राम में किसी ढाबे के पास ट्रक लेकर खड़ा था जिसे फोन करने के बाद बुलाया गया जिसे नजदीक अस्पताल में ले जाया गया लोगों के अनुसार पीछे से मैजिक सवारी गाड़ी जो प्रयागराज से सैनी की ओर जा रही थी जो उमेश सरोज को टक्कर मार दी व भाग गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार एक्सीडेंट में काफी घायल हो गया जिसे नजदीक नवजीवन हास्पिटल में इलाज हेतू उसके सहयोगी ले गयें|
*पत्रकार अखंड भारत संदेश विष्णु कुमार सोनी 9621013918*
More Stories
इलाहाबाद9जुलाई25*न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने यूपी पीसीएस-जे 2022 घोटाले पर प्रस्तुत की प्रारंभिक रिपोर्ट;
बलरामपुर9जुलाई25*गुलरिया चीनी मिल में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यकम- 2025
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?