कौशाम्बी27अक्टूबर23*जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023- 24 का आयोजन*
*कौशाम्बी।* महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023- 24 का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। युवा उत्सव में एक गायन सुगम एवम शास्त्रीय लोक गायन एकल नृत्य सुगम एवम शास्त्रीय समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने युवा प्रतिभागियों को शुभा आशीष देते हुए कहा कि युवा छात्र छात्राए सांस्कृतिक आयामों को विकसित कर सके और जिले का नाम रोशन कर सके। इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी,भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी एवम रिजवी कालेज करारी ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभागियों की विजयी सूची में समूह गायन में प्रथम स्थान माही ग्रुप को द्वितीय जौकिया को और एकल गायन शास्त्री में प्रथम स्थान अभिषेक सरोज को द्वितीय स्थान गुलाम को तृतीय स्थान गुंजन को मिला एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्रतिभा को द्वितीय स्थान अनु चौरसिया को तृतीय स्थान रवि कुमार को मिला सुगम गायन एकल सुगम में प्रथम स्थान शोभपाल को द्वितीय स्थान रेशमी को तृतीय स्थान समृधि कुशवाहा को और समूह नृत्य में मीनाक्षी ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 रीता दयाल, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 तरीत अग्रवाल, डॉ0 रमेश चन्द्र डॉ0 अमित कुमार शुक्ल डॉ0 सन्तोष कुमार एवम डॉ0 शैलेश मालवीय डॉ0सी0पी0 श्रीवास्तव भवन्स महाविद्यालय भरवारी एवम डॉ0 उल्लास नकवी रिजवी कालेज करारी निर्णायक मंडल में रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ0 अजय कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रीता दयाल सदस्य युवा उत्सव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कमर्चारी एवम छात्र उपस्थित रहे।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।