कौशाम्बी27अक्टूबर23*अमृत कलश बस यात्रा लखनऊ के लिए रवाना*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने “मेरी माटी-मेरा देश” के तहत् अमृत कलश यात्रा बस को डायट मैदान, मंझनपुर से हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया शुक्रवार को डायट मैदान मंझनपुर से भव्य शोभायात्रा निकालते हुए अमृत कलश यात्रा बस को रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे बतादें कि कल दिनाँक 26 अक्टूबर 2023 को जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों संबंधित अधिकारियों द्वारा नगर निकायों विकास खण्डों से भव्य शोभायात्रा के साथ लाए गए अमृत कलश को एकत्र किया गया था।
More Stories
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।