कौशाम्बी26नवम्बर23*एनसीसी द्वारा छात्रों में एकता एवं अनुशासन की उत्पन्न होती है भावना*
*नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में मनाया गया एनसीसी दिवस*
*भरवारी कौशांबी* नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में दिनांक 26 नंबर 2023 को एनसीसी दिवस मनाया गया, विद्यालय के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीम अहमद द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी की स्थापना, उसके संगठन एवं देश के लिए एनसीसी के योगदान को बताया,
उन्होंने बताया कि एनसीसी द्वारा छात्रों में एकता एवं अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है जिससे सभ्य एवम विकसित समाज का विकास होता है। कार्यक्रम संचालन भुवनेश्वर तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता भरत लाल शर्मा एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च