[6/26, 05:35] +91 99191 96696: *कत्लखाने बने गौ संरक्षण केंद्र गौवंशो की दुर्दशा का आखिर जिम्मेदार कौन*
*समय से नहीं मिलता दाना भूसा चारा बीमार पशुओं का नही होता इलाज*
*तमाम गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं के लेखा-जोखा का रजिस्टर नहीं है मौजूद*
*कौशाम्बी* कत्लखाने में पशुओं की मौत को रोकने के लिए गौ संरक्षण केंद्र योगी सरकार द्वारा गांव कस्बे में खोले गए हैं लेकिन कत्लखाने की तरह पशुओं की मौत गौसंरक्षण केंद्र में हो रही है आखिर गौसंरक्षण केंद्र की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है योजना के संचालन में लगे अधिकारी केवल फोटो खींचा कर शासन को रिपोर्ट भेजने तक सीमित है कौशांबी जिले के किसी भी गौ संरक्षण केंद्र की बदतर हालत में काफी प्रयास के बाद सुधार होता नहीं दिख रहा है जबकि गौसंरक्षण केंद्र में पशुओं की देखरेख के लिए कौशांबी जिले में करोड़ों के बजट सरकारी खजाने से खर्च किया जा रहा है जिले के अधिकारियों के पास भी गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं के आंकड़े अलग-अलग विस्तार से उपलब्ध नहीं है गौ संरक्षण केंद्र में पशु बीमार हो रहे हैं जिनका इलाज नहीं हो पाता है आए दिन गौ संरक्षण केंद्र में पशु की मौत होती है केवल अभिलेखों में पशुओं का इलाज कर पशुओं की दवाओं को चिकित्सक बेच रहे हैं
नगर पालिका नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों के पशु चिकित्सा अधिकारियों से सांठगांठ के बाद गौ संरक्षण केंद्र कत्लखाने बन गए हैं रोज पशुओं की मौत हो रही है पशुओं को भरपेट चारा पानी नहीं मिलता तमाम पशु भूखे तड़प रहे हैं गौ संरक्षण केंद्र में पहुंचने के बाद पशु दिन प्रतिदिन कमजोर और बीमार होते हैं वहीं बीमार पशुओं को पशु चिकित्सा अधिकारी इलाज कर उनका स्वास्थ्य बेहतर करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं जिससे पशुओं की मौत हो रही है पशु चिकित्सा अधिकारी और गौ संरक्षण केंद्र के जिम्मेदारों की सांठगांठ से गौ संरक्षण केंद्र कत्लखाने बन गए हैं तमाम शिकायतों के बाद भी आला अधिकारी गौसंरक्षण केंद्र की बदहाली को ठीक करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं नगर पालिका नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतों के गौ संरक्षण केंद्र की स्थिति बदतर है पशुओ को टैगिंग कर उनके आंकड़ों को रखने का प्रयास नहीं किया गया है पशुओं की मौत के बाद जमीन खोदकर उन्हें दफन कर दिया जा रहा है तमाम केंद्रों में मृत पशुओं के शव को कुत्ते और कौवे नोच रहे हैं गौ संरक्षण केंद्र में मौजूद पशुओं और मृतक पशुओं के आंकड़े के रजिस्टर नहीं बनाए गए हैं कितने पशु की मौत हुई है और कितने पशु किस तारीख को केंद्र में आए हैं इनका तारीख वार विवरण केंद्र से लेकर जिले तक में मौजूद नहीं है जिससे केंद्र प्रभारियों की नियति का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन केंद्रों में पशुओं का लेखा-जोखा ना मौजूद होने के मामले में अधिकारी गंभीर नहीं है गौ संरक्षण केंद्र के कत्लखाने बन जाने के मामले में योगी सरकार को मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए स्थितियों में सुधार किए जाने की जरूरत है
[6/26, 18:26] +91 99560 44608: *वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
*कौशाम्बी* थाना पुलिस बल द्वारा वारटी अभियुक्त राम नरेश पुत्र गप्पू दास निवासी अरखा मजरा सिंगल थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[6/26, 18:26] +91 99560 44608: *नशीली दवाओं का अवैध व्यापार रोकने का लिया संकल्प*
*कौशाम्बी* नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय पुलिस लाइन तथा जनपद के समस्त थानों कार्यालयों के सभी अधिकारीगणों कर्मचारीगणों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन कदापि न करने समाज के दूसरे लोगों को भी नशाखोरी से बचाने तथा अपने क्षेत्र में नशीली दवाओं का अवैध व्यापार रोकने की शपथ संकल्प लिया गया।
[6/26, 18:26] +91 99560 44608: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण एंव तस्करी के विरुद्ध थाना कडाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मन्नू पुत्र सुन्दर लाल निवासी बिहामिदपुर थाना कडाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
[6/26, 19:02] +91 6394 823 541: *गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी* जनपद में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस बल द्वारा दो अभियुक्तो सुनिल कुमार पासी उर्फ टुन्नू पुत्र हरजीवन निवासी रतगहा थाना चरवा को 500 ग्राम नाजायज गाजा व अभियुक्त रोहित कुमार पासी पुत्र रामचन्द्र निवासी रसगहा थाना चरवा को 400 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है
[6/26, 19:02] +91 6394 823 541: *दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास कुमार पुत्र छेदी लाल सरोज निवासी लक्ष्मनापुर थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[6/26, 19:03] +91 6392 177 313: *तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अनुज यादव पुत्र राम नरेश यादव निवासी सेवथा थाना पिपरी को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है
[6/26, 19:03] +91 6392 177 313: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्ता अल्का उर्फ पूजा पुत्री हरिचन्द्र निवासी उदहिन खुर्द थाना मोहब्बतपुर पइन्सा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[6/26, 19:14] +91 99191 96696: *सियासी राजनीति कर योगी सरकार का एक सिपाही खाकी वर्दी को कर रहा है शर्मसार*
*कानपुर में तैनात सिपाही प्रेमिका को मोहरा बनाकर आखिर कौशांबी पुलिस वर्दी को शर्मसार करने पर क्यों है उतारू*
*कौशाम्बी* कानपुर जिले के एक थाने में तैनात एक सिपाही ने कौशांबी थाने में तैनाती के दौरान एक बालिका का धर्म परिवर्तन करा कर उससे शादी कर ली थी लव जिहाद करने वाले सिपाही की यह पत्नी इलाके में आतंक का पर्याय बनी हुई है बीते दिनों बैंकिंग सेंटर पर उत्पात मचाकर सेंटर के कंप्यूटर प्रिंटर आदि सामानों को तोड़फोड़ करने के आरोप में कौशांबी थाने की पुलिस ने सिपाही की पत्नी पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार करके शांति भंग में जेल भेज दिया है सिपाही के लव जिहाद की शिकार महिला जैसे ही जमानत पर छूट कर बाहर आई उसने कौशांबी थाना पुलिस पर मनगढ़ंत गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया है बताया जाता है कि अपने प्रेमी सिपाही को भी झांसे में फंसा कर लगातार धना दोहन कर रही है कानपुर में तैनात उसका प्रेमी सिपाही महिला को मोहरा बनाकर कौशांबी थाने की पुलिस पर झूठे आरोप लगाने का उसे प्रोत्साहन दे रहा है उत्पात मचाने वाली महिला को छुड़ाने का भरसक प्रयास कानपुर में तैनात सिपाही ने किया था लेकिन कौशांबी थाने की पुलिस ने कानपुर में तैनात सिपाही की बात मानने से इंकार कर दिया जिससे कानपुर में तैनात सिपाही भी कौशांबी थाने की पुलिस को सबक सिखाने की ठान रखा है आखिर कानपुर में तैनात सिपाही कौशांबी पुलिस वर्दी को शर्मसार करने पर क्यों उतारू है कानपुर में तैनात सिपाही के कारनामे से कौशांबी पुलिस की छवि धूमिल हो रही है यह गंभीर मामला है और कानपुर में तैनात सिपाही के कारनामे को संज्ञान लेते हुए उसके लव जिहाद के मामले की जांच कराते हुए और प्रेमी से माशूका बनी महिला के उत्पात मचाने आला अधिकारियों को झूठे प्रार्थना पत्र देकर कौशाम्बी थाने के सिपाहियों पर मनगढ़ंत आरोप लगाने के मामले की जांच कराते हुए महिला और उसके प्रेमी सिपाही के कारनामों को बेनकाब करने की जरूरत है इसी महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को गुमराह कर कौशाम्बी थानेदार को फटकार दिलाने में सफलता प्राप्त कर ली है जिससे महिला और उसके प्रेमी सिपाही का मनोबल बढ़ा हुआ है

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*