कौशाम्बी26जुलाई24*बदहाल गौशाला व्यवस्था पर बिफरा विश्व हिंदू परिषद सीडीओ कार्यालय में प्रदर्शन*
*कौशाम्बी* जिले की बदहाल गौशालाओं की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बिखर पड़े। उन्होंने विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर जिले की गौशालाओं की व्यवस्था ठीक करने की मांग करते हुए कहा कि यह व्यवस्था 15 दिनों में ठीक नहीं हुई तो फिर विश्व हिंदू परिषद सड़क पर उतरकर गौ माता की रक्षा के लिए प्रदर्शन करेगा। इसका जिम्मेदार पूरी तरह से जिला प्रशासन होगा।
इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण ने मुख्य विकास अधिकारी से बात करते हुए कहा कि जिले में गौशालाओं की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जिसमें पशुपालन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी सबसे बड़ा कारण है। इस मौके पर संगठन के सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी में प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि यह व्यवस्था 15 दिनों के अंदर ठीक हो जानी चाहिए नहीं तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को खुद सड़क पर उतर के इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए काम करना होगा। सभी कार्यकर्ताओं ने गौशालाओं की खराब व्यवस्था के लिए जिले के पशुपालन से जुड़े अधिकारियों की भ्रष्टाचार और अनदेखी का नतीजा बताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवम पांडे, दीपक मौर्य, पुष्पेंद्र पांडे, विनोद लोधी, अंकित दिवाकर, सर्वेश पटेल, पप्पू मौरिया, हनुमान सिंह, अवधेश मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*