कौशाम्बी26अगस्त24*रिद्धि सिद्धि कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन, ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा*
*पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि शिक्षा की रोशनी हर कोने तक पहुँचे*
*कौशाम्बी।* रिद्धि सिद्धि कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन भरवारी कौशाम्बी में एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें नए छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। समरोह की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता की पुत्रियां रिद्धि, सिद्धि ने मां सरस्वती की पूजा,अर्चना एवं पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद कॉलेज के वरिष्ठ छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रंखला आरंभ हुई। छात्रों ने रंगारंग नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कॉलेज का वातावरण पूरी तरह से उत्सव के रंग में रंगा हुआ था, जिसमें छात्रों का जोश और उमंग देखते ही बनता था।
फ्रेशर पार्टी के दौरान चेयरमैन संजय गुप्ता ने अपने भाषण में कॉलेज के भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रिद्धि सिद्धि कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानदंड स्थापित किए हैं, और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है इस अवसर पर चेयरमैन संजय गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि कॉलेज उन छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करेगा, जो दूरस्थ क्षेत्रों में रहते हैं और नियमित रूप से कॉलेज आना उनके लिए कठिन है। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि शिक्षा की रोशनी हर कोने तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रह जाए, चाहे वह कितनी भी दूर क्यों न हो।”
छात्रों ने चेयरमैन की इस घोषणा का जोरदार स्वागत किया और इसे एक सकारात्मक कदम बताया। इस पहल से दूर-दराज के क्षेत्रों के छात्रों को काफी राहत मिलेगी और वे भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने फ्रेशर सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया और कहा आप निरंतर कठिन परिश्रम करते रहे यही आप के जीवन में सफलता का आधार बने गा संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया अपने उद्बोधन में कहा कि कौशाम्बी जिले में रिद्धि सिद्धि कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा .फ्रेशर पार्टी के अंत में सभी नए छात्रों को कॉलेज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, जिससे उनका मनोबल और अधिक बढ़ा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।
रिद्धि सिद्धि कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन ने इस आयोजन से यह साबित कर दिया कि वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि छात्रों के कल्याण और विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। चेयरमैन संजय गुप्ता द्वारा की गई ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी, जिससे कॉलेज का शैक्षणिक स्तर और भी ऊंचाई पर पहुंचेगा।इस अवसर पर संस्थान की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सपना गुप्ता संरक्षक प्रेमचंद गुप्ता सुभाष चंद्र गुप्ता डॉक्टर सचिन त्रिपाठी पार्षद सूरज यादव शंकर लाल केशरवानी अंकित मौर्य राजेंद्र विश्वकर्मा अमित मौर्या कुशध्वज गायत्री चावला अनंत कुमार आदि गणमान्य लोगो सहित विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षिकाओं सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8नवंबर24*आसामाजिक तत्व के द्वारा संध्या अर्घ्य के पश्चात टोटल घाट को तोड़ने से स्थिति तनावपूर्ण।
अलीगढ़08नवम्बर24*भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की अवैध कब्जे हटवाने की मांग।
मिर्जापुर8नवम्बर24*”हर घर दीपावली हर घर खुशियों का