कौशाम्बी25नवम्बर23*खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
*कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक के कृष्णा डोली ग्राउंड काजू में 24 वा 25 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा कबड्डी, बॉलीबाल कुश्ती व एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग में कराई गयी आयोजन में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में कबड्डी, बॉलीबाल, कुश्ती व एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग में कराई गयी अंत में ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया
खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मूरतगंज ब्लॉक के कृष्णा डोली में शनिवार को आयोजन किया गया जिसमें 100 मी, 400मी 1500 मी की दौड़ लड़के और लड़कियों की दौड़ एवं कबड्डी, वॉलीबाल , गोला फेंक एवं कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मलकनागर प्रधान लालता प्रसाद और हरिमोहन प्रधान अशरफपुर ने किया जिसमें सभी विजेता खिलाडियों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नाजुक जहां द्वारा एवं पंचायत सहायिका विकास यादव, रीतिका यादव, रॉबिन सिंह, अमित कुमार एवं सुनैना भारती एवं ब्लॉक कमांडर आलोक पांडेय द्वारा सभी को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
More Stories
अयोध्या26अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 11 बजे तक अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें
जम्मू-कश्मीर26अप्रैल25 के पहलगाम में आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी.
लखनऊ26अप्रैल25*यूपी के इन जिलों में 27 से 30 अप्रैल ओलावृष्टि की संभावना*