कौशाम्बी25अप्रैल24*शार्ट सर्किट से लगी गेहूं के खेत में आग, किसान का 10 बीघा गेहूं की फसल और भूसा जल कर राख*
*कौशाम्बी।**जिले में शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई है। आग लगने से किसान का 10 बीघा की कटी हुई गेहूं की फसल और भूसा जल कर राख हो गया है।
सूचना के एक घंटे बाद भी घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी है। एक घंटे में 8 किलोमीटर की दूरी फायर ब्रिगेट की टीम नही तय कर पाई ग्रामीणों की मदद से आग की लपटों पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने पर किसानो में काफी आक्रोश व्याप्त है।
घटना सिराथू तहसील क्षेत्र के टेंगाई गांव की है जहा दोपहर में अचानक गेंहू के खेत में रखी फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से किसानों का लगभग 10 बीघा गेंहू की फसल और भूसा जलकर राख हो गया है। आगजनी की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई। मौके पर लेखपाल पहुंचकर लिखापढ़ी के बाद मदद का आश्वासन किसान को दिया।
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*