कौशाम्बी24सितम्बर25*दूसरे दिन मछुआरों ने नदी से निकाला बालक की लाश*
*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव मे 23 सितम्बर को दीपक उम्र 9 वर्ष पुत्र प्रमोद रैदास यमुना नदी में पैर फिसल जाने से डूब गया था मंगलवार को बालक को नदी में खोजने का प्रयास हुआ लेकिन बालक नहीं मिल सका बुधवार की सुबह गांव का मछुआरा महेन्दर निषाद व दो अन्य मछुवारों ने सेवढ़ा के देवनरा काली मंदिर के पास से बालक को खोज निकाला देवनरा के पास किनारे से लगभग तीस चालिस फिट की दूरी पर उतराता हुआ बालक दिखाई पड़ा बालक को बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी मामले की सूचना पुलिस को दी गई है चौकी पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं लाश मिलने पर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है बालक के डूबने के बाद चौकी पुलिस की एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया*
कौशाम्बी28सितम्बर25*भय पैदा करने के बजाय सनेदनशीलता दिखलाये पुलिस प्रशासन–तलत अजीम*
कौशाम्बी28सितम्बर25*मृत गोवंश को दफनाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर कांटा बवाल*