कौशाम्बी24सितम्बर24*राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस व स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन*
*कौशाम्बी।* राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार तथा खेल मंत्रालय की एक योजना है जिसे 24 सितम्बर, 1969 को प्रारम्भ किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर महामाया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र तिवारी के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा 17/09/2024 से 02/10/2024 के अन्तर्गत आज दिनांक 24 सितम्बर को महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चला कर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राध्यापकों व स्वयं सेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 शैलेन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गाँधी ने देखा था जिसे हमें साकार करना है ,तभी हम भारत को एक स्वच्छ, विकसित देश बना पायेंगे कार्यक्रम अधिकारी डा अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र छात्राओं को जुड़ने तथा सामुदायिक भावना विकसित करने को प्रेरित किया। इसी क्रम में डा अजय कुमार ने एन एस एस के माध्यम से स्वयंसेवकों को एक मंच मिलता है जिससे वे अपने व्यक्तितत्व का विकास कर सकते है । डॉ आनन्द कुमार ने एन एस एस की स्थापना की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसका सम्बन्ध सामाजिक सरोकारों से है, जिनसे व्यक्तितत्व का विकास होता है । कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि स्वयं सेवक अपने अन्दर स्वच्छता की भावना विकसित करें, सर्वप्रथम स्वयं को फिर घर को व पड़ोस को स्वच्छ रखें तभी भारत स्वच्छ हो पायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्बारा महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई, कूड़ा प्लास्टिक बोतल, पाॅलीथीन को अलग किया गया एवं घास की सफाई की गई । इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सोनकर, डॉ अजय कुमार, डॉ अनिल कुमार,डॉ तरित अग्रवाल डॉ आनन्द कुमार, डॉ रमेश चंद्र आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
More Stories
शामली5अक्टूबर24*12वीं की टॉपर छात्र को शामली डीएम बनाया गया।*
मिर्जापुर: 5अक्टूबर 24 *खाद्य प्रदार्थ विक्रेताओं के यहां की गई छापेमारी*
प्रयागराज5अक्टूबर24*ट्रक के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को कूटरचित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,