कौशाम्बी24सितम्बर24*बीसी संचालक की प्रताड़ना से व्यापारी ने किया आत्महत्या*
*8 वर्ष पहले हुई थी शादी मृतक अपने पीछे छोड़ गया दो मासूम बेटी और पत्नी*
*बिना लाइसेंस के बीसी का संचालन करने वाले लोग मनमानी ब्याज जोड़कर वसूली करते हैं*
*भरवारी कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गौरा रोड का एक व्यापारी बीसी संचालकों की प्रताड़ना से त्रस्त होकर मंगलवार को आत्महत्या कर लिया है आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है मौके पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है खबर लिखे जाने तक बीसी संचालक पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है
जानकारी के मुताबिक भरवारी कस्बे के गौरा रोड निवासी व्यापारी राहुल केसरवानी डीजे वाले उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र अशोक कुमार केशरवानी ने बीसी संचालकों से कर्ज ले रखा था जिसकी अदायगी वह नहीं कर पा रहे थे जिस पर नाजायज ब्याज जोड़कर वसूली का दबाव संचालकों द्वारा लगातार बनाया जा रहा था ब्याज सहित रकम की वसूली के लिए तरह-तरह की धमकी राहुल को संचालको द्वारा दी जा रही थी जिससे राहुल परेशान हो गए थे बीसी संचालकों की वसूली का दबाव राहुल नही झेल सके और मंगलवार को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है अब सवाल खड़े हैं कि बिना लाइसेंस के बीसी का संचालन करने वाले लोग मनमानी ब्याज जोड़कर वसूली करते हैं रकम की वसूली के लिए सदस्यों को प्रताड़ित करते हैं इसी का नतीजा भरवारी कस्बे में फिर देखने को मिला है परिवार के लोगों ने बीसी संचालक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज करके बीसी संचालक की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है
More Stories
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल