कौशाम्बी24सितम्बर24*करारी के नेतानगर मोहल्ले में गंदगी का अंबार, संक्रमण फैलने का खतरा*
*दलित बस्ती होने के कारण साफ सफाई व्यवस्था में चेयरमैन द्वारा किया जा रहा है भेदभाव*
*कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत करारी के नेतानगर मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां चोक है। जगह जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कहीं कहीं नाली निर्माण नहीं होने से सड़कों पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा नजर आ रहा है। मोहल्ले वासियों का आरोप है की नगर पंचायत के चेयरमैन और उसके चमचे विकास कार्य और साफ सफाई के नाम पर आए सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने अपने आला अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित साफ सफाई व नाली खडंजा को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
आपको बता दें की नगर पंचायत करारी के नेता नगर मोहल्ले के संगम का आरोप है की दलित बस्ती होने के कारण यहां भेदभाव किया जा रहा सफाई व्यवस्था खराब हो गई है। शिकायत करने जाने पर उन्हें आश्वासन देकर भगा दिया जाता है। साथ ही शांति अनीता, शमा देवी, कन्हई लाल और संतरा देवी ने सड़को पे जलजमाव, गंदगी और नाली चोक की समस्याएं बताई। कहा की बच्चे गंदे पानी से होकर गुजरते है तो उनका ड्रेस भी खराब हो जाता है। वहीं मोहल्ले की सभासद पिंकी गौतम ने बताया कि हफ्तों हो जाते हैं कोई भी सफाई कर्मी इधर नहीं आता। और जगह जगह गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। शिकायत के बावजूद भी मोहल्ले में उचित साफ सफाई नहीं होती है। मोहल्ले की सभासद ने आला अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते जिम्मेदारों के खिलाफ जांच और कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें