कौशाम्बी24सितम्बर23*कुत्ते से भिड़ा स्कूटी सवार, गभीर स्थिति में 108 एम्बुलेंस से प्रयागराज रिफर
*कौशाम्बी।* कड़ा थाना अंतर्गत संभुयी गांव के पास रविवार शाम को एक हादसा देखने को मिला है मिली जानकारी के अनुसार मोचारा खास गांव के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र राम चंद्र (45वर्ष ) रविवार शाम के समय अपनी स्कूटी लेकर अलीपुर जीता रिस्तेदारी में जा रहे थे। संभुयी गांव के नजदीक नहर के पास अचानक रास्ते में एक कुत्ते से टक्कर हो गयी जिससे स्कूटी सहित वह सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते ही खून से लतपथ हो गए। इस घटना को देख आस पास के लोग मौके पर पहुचे। किसी ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी । 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार को प्राथमिक उपचार देते हुए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कड़ा ले गए। घायल अशोक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने स्वरुप रानी प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में अशोक को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी तो एम्बुलेंस पर मौजूद ई एम टी योगेंद्र सिंह ने तत्काल ऑक्सीजन की सप्लाई देते हुए स्वरुप रानी प्रयागराज में भर्ती करवाया।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*