कौशाम्बी24फरवरी24*धरने पर बैठ गए नगर पालिका मंझनपुर के कर्मचारी*
*ठेकेदार द्वारा कर्मचारी से अभद्रता करने से है नाराज,*
*कौशाम्बी* जिले के नगर पालिका मंझनपुर में एक कर्मचारी के साथ दबंग ठेकेदार ने अभद्रता किया, जिससे नाराज होकर नगर पालिका के सभी कर्मचारी नगर पालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए हैं और मांग कर रहे हैं कि कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तारी किया जाए।
जानकारों का कहना है कि अगर कर्मचारी इसी प्रकार धरने पर बैठे रहे तो पानी सहित तमाम समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। कर्मचारी के धरना को समाप्त करने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।वही अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी कर्मचारियों को मनाने में जुटे हुए है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
लखनऊयूपी13जून25* में शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन की तारीख बढ़ी
मथुरा13जून 2025*मथुरा मैं बनूंगा एक दिन का मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल*
मथुरा12जून2025*मथुरा वृंदावन रेल लाइन प्रोजेक्ट रक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार*