August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी24दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[23/12, 6:42 pm] +91 99191 96696: *मजदूरों से भारी ऑटो ट्रक से टकराई दो की मौत 9 लहूलुहान*

*हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मचा कोहराम*

*कौशाम्बी।* मजदूरों को लेकर प्रयागराज जा रही एक ऑटो सामने से आ रहे तेजगति ट्रक से टकरा गया है टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं और सड़क के किनारे ऑटो पलट गई है मौके पर कोहराम मच गया हादसे में ऑटो में सवार 11 लोग घायल हो गए हैं आनन फानन में गंभीर घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल और अन्य घायलों को जिला अस्पताल कौशांबी भेजा गया है अस्पताल ले जाते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई है और अस्पताल में फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई है अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है सूचना पाकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है मामले की जानकारी जैसे ही हादसे के शिकार मजदूर के परिवार के लोगों को मिली रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है देर शाम पोस्टमार्टम हाउस से मृतक का शव गांव पहुंच गया है शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बट बंधुरी गांव का एक ऑटो शनिवार की सुबह 6:00 बजे 11 मजदूरों को लेकर प्रयागराज की तरफ जा रहा था मजदूरों से भारी ऑटो जैसे ही पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी अंतर्गत मनौरी तिल्हापुर मोड़ रोड पर चलौली पेट्रोल पंप के नजदीक पहुँची घने कोहरे के चलते सामने से आ रही तेजगति ट्रक को ऑटो चालक नहीं देख सका और ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई टक्कर होते ही मौके कोहराम मच गया ऑटो सड़क किनारे पलट गई ऑटो के परखच्चे उड़ गए आटो में 11 लोग सवार थे। कोहराम की आवाज़ सुन कर आस पास के लोग मौके पर पहुंचें और तत्काल 108 एम्बुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आनन फानन में सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस पर शिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में सेंडल अरविंद मोहित नर्मदा, विनय, संतलाल, दिनेश, सतेली निवासी गाँव बंधुरी, रसूलीपुर की स्थिति को ज्यादा गंभीर देखते हुए सीधे स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने मोहित उम्र 20 वर्ष पुत्र गुल्ली और अरविंद उम्र 25 वर्ष पुत्र नन्हा को मृत घोषित कर दिया हादसे में घायल 5 लोगों को एसआरएन प्रयागराज में भर्ती करवा दिया गया है। जहां दो की हालत गंभीर बताई जाती है बाकी 4 अन्य घायल लोगों को 108 एम्बुलेंस द्वारा ही मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है हादसे की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

*चार सवारी के परमिट पर जा रहे थे 11 लोग दोषी कौन*

*कौशाम्बी* एआरटीओ कौशांबी यातायात पुलिस और थाना पुलिस के लापरवाही और वाहन चालकों से साठगांठ के चलते वाहनों में ओवरलोड सवारियां बैठाई जाती हैं जो हादसे का कारण बनते हैं जिस ऑटो से पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार को हादसा हुआ है दो मजदूरों की मौत हुई और 9 मजदूर गंभीर घायल है इस ऑटो को चार सवारी परिवहन करने का परमिट दिया गया है लेकिन उसके बाद 11 सवारी को लेकर जाने वाले ऑटो पर पुलिस विभाग यातायात पुलिस और एआरटीओ विभाग कार्यवाही नहीं कर सका यदि इन विभाग के अधिकारियों ने अधिक सवारी भरने के मामले में वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर दी होती तो दो बेकसूर मजदूरो की दर्दनाक मौत ना होती इतना ही नहीं हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल नही होते अब सवाल उठता है कि ओवरलोड वाहन संचालन के बाद थाना पुलिस यातायात पुलिस और एआरटीओ की क्या जवाब देही है क्या ओवरलोड वाहन पर अधिकारी अंकुश लगाएगे या इसी तरह अधिकारियों की लापरवाही से हादसे होते रहेगे और बेकसूर निर्दोष मौत के मुंह में जाते रहेंगे यह यातायात व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है बेखौफ तरीके से ओवरलोड वाहनों के संचालन में लापरवाही बरतने के बाद खबर लिखे जाने तक दोषी यातायात प्रभारी थाना पुलिस और एआरटीओ पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है हादसे के शिकार लोगों के परिवार के लोगों ने ओवरलोड वाहन संचालन मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री से की है।

[23/12, 6:46 pm] +91 88401 88542: *थाना समाधान दिवस पर संदीपन घाट थाना में पसरा रहा सन्नाटा*

*महगाव कौशाम्बी* शीतलहर कड़ाके की ठंड और कोहरा के चलते थाना समाधान दिवस में संदीपन घाट थाना में फरियादियों की संख्या कम पहुंची है राजस्व विभाग और पुलिस विभाग थाना समाधान दिवस में फरियाद सुनने के लिए बैठे रहे लेकिन सुबह से केवल तीन फरियादी ही पहुँचे थे
फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए नायब तहसीलदार अंकिता सिंह और क्षेत्रिय लेखापाल कानून गो मौजूद रहें। जब कोई फरियादी नही पहुंचे तो 1 बजे समाधान दिवस समाप्त कर दिया गया। जो तीन तहरीर प्राप्त हुई राजस्व से सम्बन्धित थी जिनकी जांच के आदेश दे दिए गए है।

[23/12, 6:56 pm] +91 88401 88542: *गाली गलौज कर महिला को बेरहमी से पीटा*

*महगाव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस गांव की मैना देवी पत्नी लल्लू पाल अपने घर के सामने खाली जमीन पर गोबर कंडा रखती है इस जमीन पर वह उपली पाथती है इस बात का विरोध गांव के जग्गलपाल और उनका बेटा सतीश कर रहा है लेकिन महिला खाली जमीन पर गोबर कंडा का काम कर रही है इसी बात से भन्नाए जग्गलपाल और उसका बेटा सतीश ने 22 दिसंबर को मैना देवी को गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा है जिससे मैना देवी को चोटे आई हैं मामले की शिकायत महिला ने संदीपन घाट थाना पुलिस से की है।

[23/12, 7:21 pm] +91 99194 75893: *जमीनी विवाद में दम्पत्ति सहित बेटी पर लाठियां से हमला*

*तिल्हापुर मोड़ कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की कुसमा देवी पत्नी रामचंद्र अपने पुष्तैनी जमीन पर मकान बना रही थी इसी बीच उसके जेठ रामलाल अपनी पत्नी निर्मला और बेटे कल्लू लेहन्दा के साथ लाठी डंडा लेकर निर्माण स्थल पर पहुंचे कुसमा देवी को जमीन का निर्माण करने से रोका जब कुसमा देवी ने निर्माण से रोकने से मना किया तो रामलाल उसके बेटे और पत्नी ने कुसमा देवी पर लाठी से हमला बोल दिया बीच बचाव करनी पहुंची उसकी बेटी पूजा पर लाठियों से हमला किया गया हो हल्ला सुनकर कुशमा का पति रामचंद्र भी मौके पर पहुँचा हमलावरों ने रामचंद्र को भी लाठी से पीट कर लहूलुहान कर दिया है इस हमले में दंपति सहित बेटी लहूलुहान है मामले की शिकायत पीड़ित कुशमा देवी ने थाना समाधान दिवस में थाना अध्यक्ष पिपरी से करते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है

[23/12, 7:28 pm] +91 78009 01199: समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे आज सिराथू तहसील के हमारे ग्राम उदहिन बुजुर्ग में किसान दिवस के शुभ अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर तमाम लोगों सहित मेरे द्वारा चौधरी चरण सिंह साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और लड्डू बांटकर उनका जन्म दिवस मनाया गया।

साथ ही समर्थ किसान पार्टी द्वारा केंद्र सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई।

चौधरी चरण सिंह जी अमर रहें… अमर रहे…

आपका अपना साथी
अजय सोनी
जिला पंचायत सदस्य
समर्थ किसान पार्टी
[23/12, 7:37 pm] +91 99560 44608: *समाज कल्याण विभाग की तीन दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न*

*64 पदकों के साथ एटीएस ककोढा राजकीय विद्यालय प्रथम स्थान पर*

*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के ककोढा में समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में आयोजित वार्षिक खेल- कूद का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में 20- 12-2023 से 22-12-2023 तक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ककोढा में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में एटीएस करारी, एटीएस ककोढा व एटीएस बरैसा के छात्रों ने कब्बडी, दौड़, रिले रेस, खो-खो, कुश्ती, शूटिंग, बैडमिंटन, शतरंज, रसाकसी आदि विविध खेलों में प्रतिभाग किया। 27 गोल्ड, 25 रजत व 12 ब्रॉन्ज पदक के साथ कुल 64 पदक प्राप्त कर एटीएस ककोढा प्रथम स्थान पर रहा। एटीएस बरैसा 15 गोल्ड, 10 रजत व 10 ब्रॉन्ज के साथ कुल 35 पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा। एटीएस करारी 03 गोल्ड, 07 रजत व 17 ब्रॉन्ज के साथ कुल 27 पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एटीएस करारी के प्रधानाचार्य श्री रामसुख भारती ने किया। कार्यक्रम का आयोजन एटीएस ककोढा के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार भारती द्वारा किया गया।कार्यक्रम के क्रीड़ा प्रभारी व्यायाम शिक्षक श्री दिनेश कुमार रहे। निर्णायक मण्डल में माध्यमिक शिक्षा परिषद से श्री रामसूरत, श्री महेंद्र, श्री अजीत कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री सतीश चौधरी, श्री दीपक कुमार व एटीएस बरैसा के श्री ओमप्रकाश व अरविन्द सरोज शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन करारी के प्रवक्ता श्री नवनीत कुमार चौधरी द्वारा किया गया।प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एटीएस बरैसा के प्रधानाचार्य श्री केशन लाल व एटीएस ककोढा के छात्रावास अधीक्षक श्री कमलेश कुमार मौर्य व वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राम बिहारी मौर्य, श्री बृद्धिनारायन, श्री बिहारी लाल, श्री मानवेन्द्र तिवारी, श्री संजय कुमार, श्री अमर सिंह, श्रीमती उषा शुक्ला, सहायक अध्यापक श्री नरेन्द्र कुमार, श्रीमती सिंपल सिंह, श्रीमती शिप्रभा सिंह, श्रीमती दीपमाला सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे।

[23/12, 7:43 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी*

*कौशाम्बी* भरवारी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 23 दिसंबर 2023 को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों ने अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखने के लिए बड़ी संख्या में केपीएस प्रांगण में एकत्रित हुए साथ ही साथ छात्रों की संख्या भी बहुतायत में थी संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करके शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी प्रारंभ किया बच्चों के अंदर गजब उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा था साथ ही साथ बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखकर के अभिभावकों के चेहरे भी खिले हुए थे अभिभावक बच्चों के परिणाम को देखकर के काफी खुश दिखे अभिभावकों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूल चार स्तंभ से विभूषित होता है पहले स्तंभ मैनेजमेंट,दूसरा स्तंभ शिक्षक ,तीसरा स्तंभ अभिभावक एवं चौथा स्तंभ विद्यार्थी होता है. शिक्षा प्राप्त करना हर विद्यार्थी का अधिकार होता है किसी को शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता मैं प्रयास करूंगा कि कोई भी विद्यार्थी हमारे समाज का शिक्षा से वंचित न रह जाए ..

संस्थान की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पवार ने कहा कि शिक्षा समाज की मुख्य कड़ी होती है और इसमें अभिभावक और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस मौके पर संस्थान के कोऑर्डिनेटर श्री नारायण तिवारी एग्जामिनेशन इंचार्ज दीपक खरवार मधुबन पटेल किडजी प्रिंसिपल नेहा गुप्ता संस्कृति त्रिपाठी सौरभ सिंह शशांक श्रीवास्तव वीर प्रताप सिंह विकास पांडे विकास मनी अशरफ अली आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[23/12, 7:45 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह–इमरान रिजवी*

*कौशांबी*, किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121 वी जयंती किसान दिवस के रूप में शनिवार को पार्टी कार्यालय करारी में बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव इमरान हैदर रिजवी ने चौधरी साहब को सर्वप्रथम फूलमाला चढ़कर उन्हें सच्चे मन से श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री शासन काल में किसानों के हित में अनेकों कार्य किया आज जो भी किसान लाभ पा रहा है वह सब चौधरी चरण सिंह की देन है, उन्होंने कहा कि आज भी देश का किसान उन्हें नाम आंखों से याद कर रहा है उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूरे जिले में साप्ताहिक कार्यक्रम चलेगा जिसमें गोष्टी बैठक किसानों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा उनकी समस्याओं को भी सुना जाएगा तथा पार्टी की नीति रीति एवं पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्य को भी जनता तक बताया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष नजमुल हसन ने भी किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य को विस्तार से बताया तथा कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होते हैं इसलिए कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को बढ़ाने का कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर पार्टी का सदस्य बनाएं उन्होंने कहा कि एक सप्ताह का कार्यक्रम चलेगा उक्त कार्यक्रम का नाम रहेगा चलो गांव की ओर अभियान के तहत लोगों की समस्या सुना और उनकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाना निर्धारित किया गया है, कार्यक्रम के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष नजमुल हसन जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, सिद्ध लाल पासी, वासुदेव यादव, समीम खान, राजेश सिंह, मोहम्मद असलम भीटी मेहगांव, भीम सरोज, फहीम खान, मोहम्मद चमन, बच्चा लाल पासी किसान यूनियन, जलाल कोरी, काशी प्रसाद कुशवाहा, मकसूद अहमद असाडा, राम प्रकाश गौतम, सूरजभान, अब्दुल कवी वरिष्ठ कार्यकर्ता, अब्दुल अली समाजसेवी, अख्तर अली, आदि लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को सच्चे हृदय से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[23/12, 7:54 pm] +91 99191 96696: *विशेष लोक अदालत का आयोजन 22. 23 व 24 जनवरी तथा 29, 30 एवं 31 जनवरी 2024 को*

*कौशाम्बी।* उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में माननीय जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में दिनाक 22. 23 एवं 24 जनवरी 2024 को एन०आई० एक्ट धारा-138 तथा दिनांक 29, 30 एवं 31 जनवरी 2024 को विद्युत अधिनियम-2003 के अन्तर्गत लम्बित वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए समस्त जनमानस से अपील की है कि 22. 23. 24 जनवरी, 2024 को एन०आई० एक्ट धारा 138 तथा दिनांक 29, 30, 31 जनवरी, 2024 को विद्युत अधिनियम-2003 के अन्तर्गत लम्बित वादों को सम्बन्धित न्यायालय में नियत कराकर निस्तारण में सहभागी बनकर आगामी विशेष लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

[23/12, 7:56 pm] +91 99191 96696: *जिले में धान खरीद घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन, करोड़ों रुपए घोटाले का लगाया आरोप*

*खतौनी किसी किसान की भुगतान किसी किसान के खाते में उजागर होने के बाद खुली धान खरीद में घोटाले की पोल*

*अखंड भारत संघर्ष मोर्चा के लोगों ने किया जिला मुख्यालय का घेराव, एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन*

*कौशाम्बी।* जिले में फर्जी तरीके से महज कागजों में धान की खरीद को लेकर शनिवार को अखंड भारत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने जिला मुख्यालय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्व सांसद कपिल मुनकरवरिया का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके नाम से धान बिक्री हुई है। जबकि वह जेल में निरूद्ध हैं यह महज एक बानगी है। इस तरह के हजारों लोगों के फर्जी नाम और आधार को लगाकर धान खरीद की गई है। कार्यक्रम की अगवाई वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने किया।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिले में धान खरीद के नाम पर हजारो करोड़ का घोटाला किया गया है। पिछले तीन वर्षों से इस बाबत लगातार शिकायत के बाद भी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इस पर नकेल नहीं लग सकी है। चालू वित्तीय वर्ष में पूर्व सांसद रहे कपिल मुनकरवरिया के नाम से धान की खरीद की गई है और अंगूठा लगाकर उनके नाम का पैसा निकाला गया है जबकि वह जेल में निरूद्ध है। ऐसे हजारों लाखों किसान जिनके नाम से फर्जी तरीके से खरीद की गई है जब वास्तविकता यह है कि उनकी खरीद महज कागजों पर कर ली गई है घोटाले को अंजाम दिया गया है। विभाग के लिए राशन माफिया सीधे बाजार से चावल खरीद कर विभाग को दे रहे हैं और धान कुटाई धुलाई हुआ ट्रांसपोर्टिंग के पैसे को गबन किया जा रहा है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन ने शिकायती पत्र को लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रकाश दुबे, चंद्र किशोर, सर्वेश पटेल, पंकज, हर्षित कुमार, गिरीश मिश्रा साहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

[23/12, 8:02 pm] +91 99560 44608: *डीएम एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियाद*

*कोखराज कौशांबी* थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव कोखराज थाना पहुंचे और थाना समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिया है थाना समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार संजय सिंह, क़ानून गो,सुरेन्द्र कुमार सिंह,लेखपाल लोकनाथ पांडेय,नरेंद्र सिंह, पवन राय ,मान सिंह,उमेश केशरवानी, साधना सिंह,नित्यपाल, अनुराधा वर्मा सहित इलाके के तमाम लोग मौजूद रहे।

[23/12, 8:34 pm] +91 99191 96696: *किसान दिवस पर किसानों को किया गया सम्मानित*

*मुख्य विकास अधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “किसान सम्मान दिवस” का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने उदयन सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “किसान सम्मान दिवस”कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई स्टॉलों का अवलोकन किया।

मुख्य विकास अधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा रबी सत्र-2022-23 एवं खरीफ-2023 के लिए जनपद स्तर पर प्रति हेक्टयेर सर्वाधिक उत्पादन करने पर वाले किसान-श्री नूर मोहम्मद, मो0 असलम, मो0 हारून छेद्दू, दीवान सिह, शमीम अहमद, अंकित पाल, राजेन्द्र, ऊधौ सिंह एवं महेन्द्र सिंह को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उद्यान विभाग के अन्तर्गत सर्वाधिक उत्पादन करने वाले किसान संतोष कुमार सुशान्त सिंह वकार मोहसिन दयाराम मौर्य, अशद काशिम, छितानी लाल,प्रेम बाबू,महराजदीन,गया प्रसाद,सत्यनारायण सिंह,राजेश्वर सिंह, कुलदीप कुमार एवं बचऊ लाल तथा अधिक मत्स्य उत्पादन करने वाले मत्स्य पालकों सागर चौधरी रवी कुमार नत्थू लाल एवं प्रेम प्रकाश को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया

मुख्य विकास अधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ0 मनोज कुमार सिंह एवं फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ0 नवीन कुमार शर्मा को कृषि तकनीक के प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जीवन किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा है, वे किसानों के मसीहा थे। स्व0 चौधरी चरण सिंह छोटी सी जगह से अपना कैरियर शुरू कर देश के प्रधानमंत्री बनें। भारत कृषि प्रधान देश है। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक मोटे अनाज का उत्पादन करने एवं बढ़ावा देने का आवाह्न किया, मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। उन्होंने किसानो से कहा कि रासायनिक खादां का प्रयोग कम करें। उन्हांने कहा कि प्रयास रहता है कि किसानो को समय से बीज, सिंचाई के लिए पानी एवं उर्वरक मिल जाय। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से भी किसानों को शीघ्र लाभान्वित करने का प्रयास निरन्तर किया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानां के हित में किये गये कार्यों के दृष्टिगत वर्ष-2001 में सरकार ने चौधरी चरण सिंह की जन्म जयन्ती 23 दिसम्बर को किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। देश तभी विकसित होगा,जब समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास हो, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित कर सक्षम बनाने का कार्य कर रहीं है। सरकार बिना किसी भेद-भाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रहीं हैं। सरकार सबका-साथ,सबका-विकास, सबका-विश्वास एवं सबका-प्रयास के साथ कार्य कर रहीं हैं कृषि वैज्ञानिक डॉ0 मनोज कुमार सिंह ने किसानो से कहा कि संतुलित उर्वकर प्रयोग करके मिट्टी का स्वास्थ्य बढ़ाने के लिए सत्त प्रयास कर पोषक तत्व से परिपूर्ण अनाज और फल सब्जी का उत्पादन करें। डॉ0 नवीन कुमार शर्मा ने फसल सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आलू,सरसों,गेहूॅ की फसलों के लिए संतुलित कृषि रासायनो का प्रयोग करें एवं जैविक खेती के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम, जिला उद्यान अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा एवं मत्स्य निरीक्षक सुनील सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं किसान उपस्थित रहें।

[23/12, 8:45 pm] +91 99560 44608: *ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भाई की मौत बहन गंभीर घायल*

*कोखराज कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जुवरा के पास बाइक सवार भाई बहन को अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दिया है जिससे भाई की मौके पर मौत हो गई और बहन गंभीर घायल है हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग पहुंचे मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल बालिका को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है मामले की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं हादसे के शिकार भाई बहन कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव के रहने वाले हैं

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव निवासी सोनू उम्र लगभग 23 वर्ष दिनांक 23 दिसम्बर की सुबह लगभग 6:00 बजे बाइक से अपनी बहन मोनिका को बैठाकर मानपुर गौरा कोतवाली मंझनपुर से अपने घर ककोढा वापस जा रहा था जैसे ही सोनू मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जुवरा चौराहे के पास पहुंचा सामने से अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक अपनी दिशा को छोड़कर दूसरी दिशा में आकर बाइक में टक्कर मार दिया है टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बाइक सवार भाई-बहन सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे हादसे मे सोनू की मौके पर मौत हो गई है और बाइक में बैठी मेरी मोनिका को गंभीर चोटें आई है घायल मोनिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

[23/12, 8:53 pm] +91 84000 70190: *सिराथू के बम्हरौली और झंडापुर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*

*टेढ़ीमोड़/ कौशाम्बी* सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शनिवार को सिराथू ब्लाक के ग्राम पंचायत बम्हरौली और झंडापुर में आयोजित किया गया। बम्हरौली के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद विनोद कुमार सोनकर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सबसे पहले उन्होंने स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, आगनवाड़ी, पीएम किसान सम्मान,पूर्ति विभाग, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उसके बाद सांसद ने भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों के संबंध में बताया। उन्होंने कहा की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम रही है। इस सरकार में हर धर्म और समुदाय के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन पात्र लोगों को अभी तक सरकार के माध्यम से चलाई जा रही किसी योजना का लाभ नही मिला हो तो वह संबंधित स्टाल पर जाकर अपना आवेदन दे जिससे आगे की प्रक्रिया हो सके। इसके साथ ही सांसद ने धारा 370, राम मंदिर आदि पर भी बात किया। बम्हरौली के ग्रामीणों ने सांसद से सुजातपुर में संगम एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में हरिओम जायसवाल ने बताया की इसके पहले भी सांसद से ट्रेन के रोकने के लिए फरियाद की जा चुकी है। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सिराथू भावेश कुमार शुक्ला, एडीओ पंचायत विश्व बंधु, नीरज यादव, रामचंद्र यादव, महेश पटेल, ग्राम प्रधान नियामत उल्ला और जिला पंचायत प्रतिनिधि राजिवकुमार मौर्य उपस्थित रहे। बम्हरौली से कार्यक्रम के बाद झंडापुर में अतिथियों ने जाकर वहां उपस्थित सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए समस्याओं को सुना।

[23/12, 9:00 pm] +91 96216 39625: *कायस्थ पाठशाला के चुनाव में डॉक्टर सुशील कुमार सिंह को मिल रहा कौशांबी से अपार समर्थन*

*कौशाम्बी।**कायस्थ पाठशाला के पी ट्रस्ट प्रयागराज का चुनाव आगामी दिनों में होना है। प्रबल प्रत्याशी मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं। केपी ट्रस्ट का यह चुनाव बड़ा रोचक होता है। अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा कौशांबी जनपद के भरवारी मंझनपुर सिराथू करारी सहित पूरे जिले क्षेत्र में लगातार कई दिनों से भ्रमणकर मतदाताओं से समर्थन हासिल कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा ने अपने दिल की बात मतदाताओं के बीच रखी है कि कैसे केपी ट्रस्ट का विकास होगा कैसे कमजोर कायस्थ परिवारों की मदद की जाएगी कैसे कायस्थ विधवाओं की मदद शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग कायस्थ बच्चों की मदद सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्होंने मतदाताओं के बीच चर्चा कर उन्हें अपने ओर रिझाने का भरसक प्रयास किया है। केपी ट्रस्ट के इस चुनाव में कौशांबी के मतदाताओं का झुकाव डॉक्टर सुशील कुमार सिन्हा की ओर तेजी से देखा जा रहा है।

[23/12, 10:00 pm] +91 88408 52195: *भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत का आगमन*

*सैयद सरावां कौशाम्बी* चायल तहसील के पहाडपुर सुधवर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल होकर कथा का आशीर्वाद प्राप्त कर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम अभिलाष चंदू तिवारी अध्यक्षता में 24 दिसम्बर को आकर गाँव और भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ता 2 बजे आने की सम्भावित है पहाडपुर सुधवर ग्राम अध्यक्ष सत्यदेव पाण्डेय,तहसील अध्यक्ष मुहम्मद साहिद ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथ सिंह और भारतीय किसान यूनियन के सदस्य श्रवण कुमार पांडेय, रोहित कुमार, रौनक त्रिपाठी,संगम,नीतीश कुमार, उत्तर गुप्ता,जीत लाला ,शंभू लाला,राजकुमार तिवारी,अनिल केसरवानी महेंद्र सिंह पटेल और सभी ग्रामवासी मिल कर स्वागत कर राकेश सिंह टिकैत का स्वागत करेगे

 

Taza Khabar