कौशाम्बी24दिसम्बर23*कुर्मी समाज हर कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा ले–शैलेश सिह पटेल*
*वक्ताओं ने कहा कि पटेल कुर्मी सरदार वल्लभ भाई पटेल के वंशज हैं*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* सरदार पटेल जागरण संगोष्ठी का आयोजन रामलीला मैदान डाही नुमाया प्रयागराज में आयोजित किया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में कुर्मी समाज के लोग एकत्रित हुए कार्यक्रम के आयोजन शैलेश सिह पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पटेल समाज को एकत्रित करके जगाने का काम हम कर रहे हैं जो हमारा कुर्मी समाज है हर कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा ले उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज अपने नाम के पीछे पटेल लगाए हम सब लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल के वंशज हैं और पटेल जाति को उन्नत की ओर ले जाने में हमारा समाज अहम भूमिका निभाता है कार्यक्रम में हजारों की संख्या में एकत्रित भीड़ को देखकर लोग गदगद हुए कार्यक्रम मे केसरी देवी पटेल ,संतोष सिंह पटेल, चंद्रबली सिंह पटेल ,आनंद मोहन पटेल ,लल्लन सिंह पटेल, पटेल नेपाल सिंह पटेल, दिनेश सिंह, पटेल उर्फ (बब्लू) नागेंद्र सिंह पटेल,आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुर्मी पटेल समाज को बढ़ावा देने और संगठित होने पर चर्चा की वक्ताओं ने कहा कि हम सब लोगों को संगठित होना है जैसे अन्य जाति के लोग कार्यक्रम आयोजित कर अपने समाज को बढ़ावा दे रहे हैं हमें भी उनको देखते हुए अपने समाज के लोगों को एकत्रित कर कार्यक्रम आयोजित कर एकता बनाए रखने का कार्य करना चाहिए ताकि आने वाले समय में हम सब लोगो को पटेल के नाम से समाज पहचाने और कुर्मी पटेल समाज को राजनीति और समाज में बराबर का हिस्सा अधिकार मिले इस मौके पर प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह पटेल सोनू सिंह नरेंद्र पटेल आस्था सिंह पटेल धर्मराज सिंह पटेल राम सिंह पटेल दिनेश सिंह बबलू राज सिंह पटेल नागेंद्र सिंह पटेल देशराज सिंह पटेल प्रीतम सिंह पटेल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*
उत्तराखंड09अगस्त25*इस दृश्य को देखकर रोंगेटे खड़े हो गए। राहत कितनी तेजी से कितने आधुनिक तरीके से उत्तराकाशी में पहुंचाई गई।
*🏵️लखनऊ09अगस्त25*/संभल: उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी अब एडिशनल एसपी (ASP) बन गए हैं।