October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24जून*भैंस चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को छोड़ने के एवज में सिपाही मांग रहे 60 हजार*

कौशाम्बी24जून*भैंस चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को छोड़ने के एवज में सिपाही मांग रहे 60 हजार*

कौशाम्बी24जून*भैंस चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को छोड़ने के एवज में सिपाही मांग रहे 60 हजार*

*कौशाम्बी।**करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मौलानी गांव के आरिफ शाह को पुलिस भैंस चोरी के शक में तीन दिन पहले गिरफ्तार करके पुलिस थाने उठा लाई है। करारी पुलिस पर आरोपी की बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में पुलिस उसके साथ 3 दिन से लगातार अत्याचार मारपीट कर जबरजस्ती अपराध कबूल करवाने का प्रयास रही है। शिकायत करने वाली महिला का कहना है कि थाने के सिपाही आरोपी के घर जाते हैं और उसकी बूढ़ी मां के साथ भी गाली – गलौज अभद्रता करते हैं। 3 दिन पहले पकड़े गए आरोपी के साथ थाने में अत्याचार हो रहा है। यदि वह आरोपी था तो तीन दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस ने उसका चालान भी नहीं किया है। सब कुछ सिपाहियों के निर्देश पर थाने में हो रहा है और करारी थानेदार असहाय बने सिपाहियों की करतूत देख रहे हैं। आरोपी की बहन सबीना बानो ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में थाने के दो चर्चित सिपाहियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरा भाई भैंस चोरी नहीं करता है और दोनों सिपाही उसे बेवजह थाने पकड़ लाए हैं। मेरे भाई को छोड़ने के एवज में करारी थाने के दोनों चर्चित सिपाही साठ हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग करते हुए दोनों आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग की है।

*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*