[24/01, 21:08] +91 99191 96696: *कौशाम्बी में झाड़-फूंक के बहाने कराया जा रहा है धर्मांतरण–वेद प्रकाश*
*हजारों रुपए का दिया जाता है प्रलोभन,हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति,एसपी से की शिकायत*
*कौशाम्बी।* इन दिनों जिले में झाड़-फूंक के बहाने हिंदुओं का धर्मांतरण करवाया जा रहा है। हिंदू धर्म से ईसाई धर्म को अपनाने वाले लोगों को 20 से 30 हजार रुपए की धन राशि भी दी जाती है। भूत प्रेत भगाने के नाम पर प्रयागराज की ईसाई मशीनरी बड़ी संख्या में कौशाम्बी के हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रही है। रविवार को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी वेद प्रकाश सत्यार्थी ने सोशल मीडिया पर खुद एक वीडियो वायरल किया और धर्मांतरण के इस पूरे खेल को एक्सपोज किया। वीडियो वायरल होने के बाद कौशाम्बी पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी वेद प्रकाश सत्यार्थी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कौशाम्बी और प्रयागराज के बॉर्डर पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में भूत प्रेत भगाने एवं झाड़-फूंक के बहाने जिले के हिंदुओं को ईसाई बनाने का कार्य किया जा रहा है। वेद प्रकाश ने यह भी बताया कि जो व्यक्ति अपना हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाता है उसे 20 से 30 हजार रुपए की धनराशि भी दी जाती है।
*यहां से होती है फंडिंग*
*कौशाम्बी।* प्रयागराज के नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का मालिक डॉ बी लाल द्वारा इस कार्य में आर्थिक सहयोग किया जाता है। हिंदू जागरण मंच के वेद प्रकाश ने बताया कि डॉ बी लाल के चेले ललित मशीह एवं संजय मशीह इस पूरे कार्य को करते है। कौशांबी के पिपरी थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में झाड़-फूंक के बहाने यहां लोगों को इकट्ठा किया जाता है और फिर उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कहते हुए उनका धर्म बदलाया जाता है।
*एसपी से हुई शिकायत*
*कौशाम्बी।* हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी वेद प्रकाश सत्यार्थी ने इस पूरे प्रकरण की जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत करते हुए धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने चायल क्षेत्राधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
[24/01, 21:08] +91 99191 96696: *अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध की गयी कड़ी कार्यवाही*
*कौशाम्बी।* जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपजिलाधिकारी चायल के पर्यवेक्षण में खान अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक सरायअकिल मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना सरायअकिल क्षेत्रान्तर्गत संचालित बालू घाट ग्राम नन्दा का पुरवा व कटैया में आकस्मिक निरीक्षण भ्रमण के दौरान निरीक्षण बालू घाट के पास 07 ट्रक पाये गये जिन पर ओवर लोड बालू मौरम लदी हुई थी। निरीक्षण टीम को देखकर वाहनों के चालक मौके से भाग गये। 07 ओवरलोड वाहनों को खान अधिकारी एवं एआरटीओ द्वारा सीज किया गया तथा 07 अदद वाहनों के नम्बर प्लेट आदि में अनियमितता पायी जाने पर एमवी एक्ट में चालान किया गया। साथ ही बालू घाट कटैया में बालू खनन सम्बन्धी अनियमितता पाये जाने पर खान अधिकारी द्वारा पट्टा धारक मेसर्स अमन ब्रिक फील्ड प्रोपराइटर जावेद अली पुत्र साबिर अली मित्र सुभाष नगर थाना सैनी के विरुद्ध थाना सरायअकिल मुकदमा में उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमावली 1963 व 4/21 खान एवं खनिज (विकाश एवं विनियमन) अधिनियम 1957 पंजीकृत करवाया गया।
[24/01, 21:08] +91 99191 96696: *66 लीटर शराब के साथ सात अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तरकारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल सात अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 66 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया जानकारी के मुताबिक थाना सैनी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बण्डा उर्फ महराज पुत्र छोटकू निवासी बड़े अम्बेडकर नगर थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 12 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्ता सुनीता पत्नी घसीटेलाल थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 13 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्ता का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पंचम पुत्र मिठाई लाल निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 06 लीटर अवैध शराब व संतोष पुत्र जगन्नाथ निवासी विंदाव थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 07 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मल्लू उर्फ रवि प्रकाश पुत्र स्व मिठाई लाल निवासी कतुहला गौसपुर थाना पिपरी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा अभियुक्त हेमराज पुत्र राजकर निवासी नथई का पूरा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 09 लीटर अवैध शराब व लालता प्रसाद पुत्र सैकू सरोज निवासी गोविन्दपुर थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 09 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
[24/01, 21:14] +91 99191 96696: *नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को बीस बीस वर्ष की कठोर कारावास*
*साढ़े 7 वर्षों की कड़ी परिश्रम के बाद रेप पीड़िता बालिका को अदालत से मिला न्याय*
*आरोपियों पर अदालत ने 38– 38 हजार रुपए का लगाया अर्थदंड*
*कौशाम्बी।* करारी थाना क्षेत्र में साढ़े 7 वर्षों पूर्व 14 जुलाई 2014 को एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था मामले में करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा विवेचक ने आरोपियों के विरुद्ध अदालत में चार्जशीट दाखिल की ए डी जे 7 की अदालत में सुनवाई के दौरान दो सगे भाइयों समेत तीनों लोग बालिका का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के दोषी पाए गए सुनवाई के दौरान बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अपराध के आरोपी संतोष पुत्र बाबूलाल धन्ना पुत्र बाबूलाल और वीरेंद्र पुत्र बच्चा लाल तीनों दोषियों को न्यायाधीश एडीजे 7 ने बीस बीस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और आरोपियों पर 38 –38 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*