December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की ख़ास खबरें

[24/08, 21:17] +91 99191 96696: *ताश के पत्ते की तरह फेटे गए चौकी इंचार्ज*

*82 आरक्षी गणों को भी इधर से उधर किया गया स्थानांतरित*

*कौशाम्बी।* कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने 16 उपनिरीक्षक के स्थानांतरण आदेश जारी किया है 82 आरक्षी गणों को भी स्थानांतरित किया गया है एक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर कर दिया गया है 15 उपनिरीक्षक का स्थानांतरण कर नए स्थान पर चौकी प्रभारी बनाया गया है 82 आरक्षीगणो के भी स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं 79 आरक्षी को इधर से उधर तैनात कर लापरवाह तीन सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। इससे आरक्षीगणों में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा कानून व्यवस्था दुरस्त करने के लिए 2 दिन पहले कई निरीक्षक और उप निरीक्षक को थानों की जिम्मेदारी से हटा दिया गया था। इसके बाद मंगलवार की शाम 16 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है कोखराज थाना के मूरतगंज चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार को चौकी मूरतगंज से लाइन हाजिर कर दिया गया पिपरी थाने के उपनिरीक्षक अभिषेक राय को मूरतगंज चौकी इंचार्ज बनाया गया है। उपनिरीक्षक चंद्र कुमार को पुलिस लाइन से सिंघिया चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है कनैली चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक मिश्रीलाल को चौकी से हटाते हुए पिपरी थाने के मखदूमपुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार माली को कड़ा धाम की घोसियाना पुलिस चौकी से हटाते हुए मंझनपुर कोतवाली के सिविल लाइन पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है उपनिरीक्षक राम प्रवेश सिंह को महेवा घाट थाने से हटाते हुए मंझनपुर कोतवाली के शमशाबाद पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है अभी तक सिराथू पुलिस चौकी के इंचार्ज सिया कांत चौरसिया को सिराथू पुलिस चौकी से हटाकर कोखराज थाना के भरवारी पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है आवाना आलमपुर के चौकी इंचार्ज अयोध्या कुमार को चायल पुलिस चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और आवाना आलमपुर की पुलिस चौकी में संजय कुमार परिहार को चौकी इंचार्ज बनाया गया है अभी तक संजय सिंह परिहार गुरौली पुलिस चौकी इंचार्ज थे कोखराज थाना के उप निरीक्षक सुमित आनंद को इसी थाना के शहजादपुर पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है मंझनपुर कोतवाली के कादीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रहे जितेंद्र कुमार यादव को कादीपुर से हटाते हुए कौशांबी थाना के गुरौली चौकी इंचार्ज बनाया गया है उप निरीक्षक कमलेश कुमार को कौशांबी थाना से हटाते हुए पुलिस चौकी घोसियाना का दायित्व सौंपा गया है पिपरी थाना के लोधौर चौकी इंचार्ज हनुमान प्रताप सिंह को कनैली पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया गया है और शैलेंद्र कुमार को मखदूमपुर पुलिस चौकी से हटाते हुए लोधौर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है उप निरीक्षक चंदन कुमार को मंझनपुर कोतवाली की सिविल लाइन पुलिस चौकी से हटाते हुए सैनी कोतवाली के सिराथू पुलिस चौकी इंचार्ज का दायित्व सौंपा गया है और इसी तरह कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के हब्बू नगर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को सौंपी गई है अभी तक सुनील कुमार यादव महेवा घाट थाने में तैनात थे 82 आरक्षी गणों में तीन आरक्षीगणों को लाइन भेज दिया गया

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[24/08, 21:17] +91 99191 96696: *साहब! जालसाजों ने मुझे विदेश में फंसा दिया था, बस किसी तरह जान बच गई*

*पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई न्याय की गुहार, जांच के आदेश*

*कौशाम्बी।* साहब! पहले तो मुझे यह भरोसा दिलाया कि तुम्हें हम ओमान भिजवा देंगे, वहां पर आपको अच्छा रोजगार मिलेगा। जब हम ओमान पहुंचे तो पता चला कि हमें फर्जी वीजा पर भेजा गया है, साहब महीनों तक हमें बंधक बनाकर वहां काम कराया गया, भूखा रखा गया। किसी तरह घर से पैसा मांगा एम्बेसी के सहारे वापस आए साहब जिंदा वापस आ गए, यही बहुत है साहब हमें न्याय चाहिए। बुधवार को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव के रहने वाले रामप्यारे के पुत्र सुलोचन मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कही।

इस मौके पर दिए गए अपने शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के जफरपुर महावा गांव के रहने वाले नियामत अली के पुत्र अफसार अहमद ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह ओमान जाकर 160 रियाल प्रतिमाह कमा लेगा। इसके लिए नियामत अली ने उससे एक लाख 5 हजार लिए पीड़ित ने बताया यह पैसे उसने अपने गहने बेचकर वा उधार लेकर इकट्ठा किए थे। जब वह ओमान पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका काम का बीजा फर्जी है और उसे ट्रेवल वीजा के जरिए यहां भेज दिया गया। जब उसने इसकी शिकायत किया तो उसके पास अफसर का भेजा हुआ एक व्यक्ति पहुंचा जिसने कई महीनों तक उससे बंधक बनाकर काम करवाया लेकिन उसे पैसे नहीं दिया। किसी तरह उसने घर से पैसे मांगा कर भारतीय एंबेसी के सहायता से अपने घर वापस आ सका। अब पैसा मगाने पर अफसर अहमद उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है और जान से मारने की धमकी देता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*

Taza Khabar