कौशाम्बी23सितम्बर25*दुर्गा पण्डालों का डीएम ने किया भ्रमण*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को तहसील मंझनपुर के अन्तर्गत स्थापित दुर्गा पण्डालों का भ्रमण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों से वार्ता कर कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जाय, वालण्टियर नियुक्त कर लिया जाय एवं सुरक्षा के सभी मानको का अनुपालन किया जाय। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन के लिए चिन्हित तालाब के भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी से कहा कि तालाब की साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करवा दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई एवं पेयजल आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर सुखलाल प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*एशिया कप में पाक की हार पर बोले योगी,मैदान कोई हो,विजय सदा भारत की होगी,अखिलेश ने भी दी बधाई*
लद्दाख29सितम्बर25*प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की गिरफतारी पर डीपीएफ का बयान
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना सुरीर*