कौशाम्बी23सितम्बर25*दिया बनीं एक दिन की प्रधानाध्यापक*
*कौशाम्बी* मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर की छात्रा दिया को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम दत्त त्रिपाठी ने कक्षा 5 की छात्रा दिया को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक का चार्ज दिया।शासन के निर्देश पर परिषदीय प्राइमरी उच्च प्राइमरी विद्यालय में महिलाओं बालिकाओं के सम्मान स्वावलंबन को मजबूत करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्य हुआ।एक दिन की प्रधानाध्यापक बनी दिया ने कहा कि यह सब उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। दिया ने कहा कि मेरा सपना है कि शिक्षिका बनकर भविष्य में इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाऊं प्रधानाध्यापक दिया ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। दिया ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने एक दिन की प्रधानाध्यापक दिया के निर्देशों का पालन किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम दत्त त्रिपाठी ने कहा कि मिशन शक्ति केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने का एक व्यापक सामाजिक अभियान है।शासन की मंशा है कि हर बेटी को सुरक्षा एवं सम्मान मिले।इस तरह के कार्य से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और वे अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित होते हैं।इस मौके पर विद्यालय में नीलम सिंह,केसकर सुदेशना, मीना देवी,शालिनी देवी,सपना देवी और रेनू देवी मौजूद रहीं
More Stories
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!