July 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी23मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी23मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[23/03, 7:46 pm] +91 88401 88542: *होली में हरे पेड़ काट कर अराजक तत्व बिगड़ सकते हैं शान्ति व्यवस्था*

*कौशाम्बी।* होलिका दहन में लकड़ियों की व्यवस्था की जाती हैं, किन्तु कुछ अराजकतत्व होलिका दहन के लिए इर्ष्या वश रात के अंधेरे में हरे पेड़ को कटवा कर होलिका में रखवा देते हैं। उसके बाद दिन में पेड़ के मालिक अपने पेड़ को काटा हुआ पाते हैं तो गाली गलौज और उलाहना देते हैं जिससे लड़ाई झगडे होते हैं और होली के त्यौहार में अशान्ति और अव्यवस्था फैलती है। जबकि कुछ अराजकतत्व नाबालिक लड़को को आगे कर इस तरह का काम करवाते हैं, उसके बाद गांव में लड़ाई झगडे करवाते हैं इस विषय पर शासन प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि किसी प्रकार की घटना न होने पाए। बता दें कि इस बार होली का त्यौहार आदर्श आचार संहिता के बीच मनाया जा रहा इस लिए और भी ज्यादा शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी शासन की बनती हैं। यदि कोई भी घटना घटित होती हैं तो वह घटना कब राजनीतिक मोड़ ले लेती हैं किसी को पता नही चलता है। इस लिए होलिका दहन पर हरे पेड़ की कटाई को रोकने के लिए अराजकतत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को विशेष ध्यान देना होगा।

[23/03, 7:54 pm] +91 99191 96696: *मतदाता सूची में हैं नाम तो 12 वैकल्पित फोटो पहचान-पत्र के माध्यम से भी कर सकतें हैं मतदान*

*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के सबंध में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पित फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

वैकल्पित फोटो पहचान दस्तावेज यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डॉकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य/सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र एवं सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र तथा यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार में से कोई एक पहचान-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

[23/03, 7:54 pm] +91 99191 96696: *होली के दौरान हाई अलर्ट पर रहेंगी 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं*

*इमरजेंसी मामलों में सेवा देने के लिए 24 घंटे उपलब्‍ध रहेंगी सरकारी एम्‍बुलेंस सेवाएं*

*कौशाम्बी।* होली के दौरान आवश्‍यकता पड़ने पर 108 नम्‍बर डायल करें। इमरजेंसी एम्‍बुलेंस सेवा कुछ ही मिनट में आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। होली के दौरान एम्‍बुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। त्‍यौहार के दौरान 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं 24 घंटे नि:शुल्‍क उपलब्‍ध रहेंगी।

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्‍मेदारी ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज को दी है। एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था के प्रोग्राम मैनेजर दिनेश यादव ने बताया कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एम्‍बुलेंस रूप से चिन्हित किए गए विशेष स्‍थानों, दुर्घटना बाहुल्‍य क्षेत्रों, व थानों के नजदीक मौजूद रहेगी। जिससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एम्‍बुलेंस से जल्‍द से जल्‍द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। हर जरूरतमंद व्‍यक्ति को कम से कम समय में एम्‍बुलेंस सुविधा उपलब्‍ध कराकर उसकी जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।

*जीवनरक्षक दवाएं के साथ प्रशिक्षित स्टाफ*

*कौशाम्बी* उन्‍होंने ने बताया कि सड़क या अन्‍य कोई दुर्घटना होने, जलने, हार्ट, सांस, लिवर, किडनी, पेट दर्द, स्किन से सम्‍बंधित, या अन्‍य कोई भी समस्‍या होने पर 108 नंबर पर तत्‍काल सूचना दी जा सकती है। 108 एम्‍बुलेंस जल्‍द से जल्‍द मौके पर पहुंचकर सेवा देगी। सभी एम्‍बुलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित स्‍टाफ उपलब्‍ध है।

*102 एंबुलेंस भी रहेगी अलर्ट*

*कौशाम्बी* होली के त्‍योहार के दौरान गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक बच्‍चों को सेवाएं देने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी। प्रदेश में 108 सेवा की 2200 एंबुलेंस और 102 सेवा की कुल 2270 एंबुलेंस 24 घंटे संचालित हैं। कौशाम्बी जनपद में 108 की 22 एवं 102 की 28 एम्बुलेंस सरकार द्वारा संचालित हैँ। आवश्‍यकता पड़ने एम्‍बुलेंस 102 या 108 पर कॉल करके नि:शुल्‍क एम्‍बुलेंस सेवा प्राप्‍त की जा सकती है।

[23/03, 7:55 pm] +91 99191 96696: *तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार कर दुकान में घुसकर पलटी*

*बाइक सवार पीएसी के सफाई कर्मी की मौत,दो अन्य लोग घायल*

*कौशाम्बी।* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद दुकान के भीतर घुस कर पलट गई है हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस बचाव एवं राहत के कार्य में लग गई है मृतक चित्रकूट जनपद के राजापुर के रहने वाले बताए जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक कर्नाटका बैंगलोर से कटहल लोडकर प्रयागराज जा रही ट्रक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी के असवा चौराहा के पास पहुंचा तभी एक बाइक सवार पीएसी के 42 वी बटालियन में कार्यरत सफाई कर्मचारी सामने आ गया जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बाइक मिस्त्री को दुकान में घुस कर पलट गया हादसा देख मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों के भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी।

हादसे में बाईक सवार पीएसी के 42 वी बटालियन में कार्यरत राजापुर चित्रकूट का रहने वाले सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक मिस्त्री राजेश और बाइक की दुकान में बैठा युवक पवन गंभीर घायल हो गए।घटना की सूचना पर कोखराज थाना प्रभारी इंद्रदेव एवम भरवारी चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर बाल बाल बच गए। मृतक पीएसी के सफाई कर्मी का नाम बच्चा लाल पुत्र मुन्नू लाल उम्र 45 वर्ष बताया जाता है।

[23/03, 7:59 pm] +91 98391 01290: *165 वाहनों का पुलिस ने किया ई चालान*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दृष्टिगत बड़ी कार्यवाही की गई है पूरे जिले के पुलिस थाना और यातायात पुलिस द्वारा व्यापक पैमाने पर वाहनों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया और चार पहिया 165 वाहनों का पुलिस ने ई-चालान किया है पुलिस के यातायात वाहनों के चेकिंग के चलते पूरे दिन दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप रहा हालांकि पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से चलने वाले डग्गामार विक्रम टेंपो अप्पे ई रिक्शा बिना परमिट के चलने वाली प्राइवेट बसों के साथ बालू लदे ओवरलोड वाहन नाबालिक द्वारा चलाए गए ट्रैक्टर ट्राली का चालान नहीं हो सका है बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर की ट्रालियां ईट गिट्टी मिट्टी बालू भरकर सड़कों पर फर्राटा भरते देखी गई और पुलिस का कहना है कि उसने पूरे दिन जिले में वाहन चेकिंग कर 165 वाहनों का चेक करने के बाद गलत पाए जाने पर चालान किया है

[23/03, 8:41 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कौशाम्बी मे नाबालिग चला रहे ट्रैक्टर ट्रॉली*

*कौशाम्बी* यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो चुकी है ए आरटीओ से लेकर यातायात प्रभारी और थाना पुलिस पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं निर्धारित क्षमता से अधिक वाहनों में माल की ढुलाई हो रही है आए दिन बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक ओवरलोड देखे जाते हैं पूरे दिन सड़क पर ओवरलोड वाहन दौड़ते हैं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती है आखिर कितनी मजबूत पकड़ बालू माफियाओं की है कि यातायात पुलिस से लेकर एआरटीओ और थाना पुलिस ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने का साहस नहीं कर पाते हद तो तब हो गई जब नाबालिग का ट्रैक्टर चलाने का वीडियो वायरल हुआ है खुलेआम नाबालिक वाहन चला कर सड़कों पर फर्राटा भरते हैं जिससे दुर्घटनाएं बढ़ती है मिट्टी गिट्टी ईट ढोंने के काम में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन की कमान भी नाबालिक चालकों के हाथ में है जिनके पास विभाग का लाइसेंस भी नहीं है लेकिन उसके बाद इन पर कार्रवाई नहीं होती है मंझनपुर मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर नाबालिग बच्चा ट्रैक्टर चलाते दिखाई पड़ा है जो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[23/03, 8:41 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: आगरा से बड़ी खबर

आगरा में भीषण सड़क हादसा बहू और ससुर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

ससुर और बहू की मौत से मचा हड़कंप

ससुर और बहू बाइक से जा रहे थे, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,

दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे थे ग्रामीण,

3 घंटे तक नहीं मिला इलाज, न मिली एंबुलेंस, दोनों ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम,

इलाज के अभाव में हुई दोनों की मौत,

आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएचसी पर लगाया जाम,

खेरागढ़ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने।

एसडीएम समेत थाने की पुलिस फोर्स मौके पर,

खेरागढ़ थाना क्षेत्र का पूरा मामला।

बाइट, सुधांशु यादव अधीक्षक सीएचसी खैरागढ़

बाइट एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद
[23/03, 8:50 pm] +91 96486 24949: *दो दर्जन चल रही शराब की भट्टी दो को पकड़ा ले देकर छोड़ा*

*शराब भट्ठियों के संचालक पर केवल वसूली का दबाव बनाने के लिए चौकी पुलिस संचालकों पर कार्यवाही करती दिख रही है*

*कौशाम्बी* शराब भट्ठियों के संचालक को बंद करने के लिए चौकी थाना पुलिस गंभीर नहीं है शराब भट्ठियों के संचालक पर केवल वसूली का दबाव बनाने के लिए चौकी पुलिस संचालकों पर कार्यवाही करती दिख रही है जिससे शराब की अवैध भट्टी का संचालन बंद होता नहीं दिख रहा है ताजा मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी टेवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊनो का है

ग्राम पंचायत ऊनो में दो दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियां अवैध तरीके से पूरे वर्ष संचालित होती हैं होली के पर्व पर शराब भट्टी पर अभियान चलाए जाने का पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद भी ऊनो गांव की अवैध शराब भट्ठियों पर टेवा चौकी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है गुरुवार की शाम को टेवा चौकी पुलिस ऊनो गांव पहुंची और दिनेश विकलांग के घर पर चल रही शराब भट्टी को पकड़ लिया मौके पर निर्मित अर्ध निर्मित शराब का जखीरा मिला लहन मिला उसके बाद गांव के घुसते ही एक महिला शराब भट्टी का संचालन कर रही थी पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया शराब भट्टी को तोड़फोड़ दिया भारी मात्रा में पुलिस को लहन मिला अर्ध निर्मित और निर्मित शराब भी चौकी पुलिस को महिला के घर से मिला शराब भट्टी संचालन में लगे दोनों लोगों को पुलिस पकड़ कर चौकी लेकर आई तमाम तरह का दबाव बनाया उन्हें धमकी दी गई चौकी पुलिस ने शराब बनाने वाले से लंबी चौड़ी बात करने के बाद अंत में उनसे समझौता कर लिया और लेनदेन करने के बाद पकड़े गए दोनों लोगों को चौकी पुलिस ने छोड़ दिया है दोनों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं दर्ज हुई है अब इस तरह से यदि चौकी पुलिस शराब भट्टी संचालक को बंद करने के लिए छापामार कार्रवाई करेगी तो कैसे शराब की अवैध भट्टी का संचालन बंद होगा दो दिन बीत जाने के बाद भी चौकी पुलिस द्वारा भट्ठी संचालकों से साठगाँठ के इस मामले को क्षेत्राधिकारी और पुलिस के बड़े अधिकारियों ने स्वतः संज्ञान लेकर टेवा चौकी पुलिस पर कठोर कार्रवाई नहीं की है जिससे चौकी पुलिस के हौसले बुलंद है और ऊनो गांव में दो दर्जन से अधिक शराब भट्ठी का संचालन बेखौफ तरीके से हो रहा है जिनसे चौकी पुलिस महीना वसूली के लिए बदनाम है इन भट्ठियों से तैयार शराब को होली के पर्व पर बेखौफ तरीके से बेचा जाएगा जिससे अशांति फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता

Taza Khabar