July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23मार्च2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी23मार्च2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी23मार्च2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

 

[23/03, 4:01 pm] +91 99560 44608: *ट्रक व बाइक में जोरदार टक्कर बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल में ट्रक व बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी सूचना पर मौके से कोखराज पुलिस ने पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर जाम हटवाया मलाक भायल पुल के पास दुर्घटना में अभिषेक प्रताप सिंह की मौत हो गयी जो प्रतापगढ़ का बताया जा रहा हैं।

[23/03, 7:20 pm] Anil: *खाकी वर्दी को शर्मशार करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं दरोगा जी*

*संदीपन घाट थाना में तैनात किशन बिंद दरोगा फिर एक बार चर्चा में*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना में तैनात किशन कुमार बिंद दरोगा फिर एक बार चर्चा में है आखिर इस दरोगा की क्या मंशा है पुलिस वर्दी को शर्मसार करने में दरोगा जी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

जानकारी के अनुसार सोनी देवी पत्नी अमन पटेल ग्राम काजीपुर थाना संदीपन घाट ने संदीपन घाट थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति व मैं वर्तमान समय में किराया का कमरा लेकर रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा में रह रही हु मेरे पति मुझे कमरे में छोड़कर अपने घर काजीपुर जाने लगे तो मैंने रोका इसी बात को लेकर मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा व लात घूंशो से मारा पीटा व मेरे चीखने चिल्लाने पर पास पड़ोस के लोगों को आता देखकर वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए महिला का आरोप है कि मेरे दिए गए शिकायती पत्र को गंभीरता पूर्वक लेने के वजह संदीपन घाट थाना में तैनात दरोगा काजीपुर स्थित एक होटल में बुलाकर जबरन समझौता करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे थे 30000 वह दे रहा है 20000 मैं ले रहा हूं 10000 तुम रख लो जिससे समझौता कर लो महिला ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाया है की अगर इस दरोगा के मोबाइल की जांच की गई तो अहम जानकारी मिल पाएगी आखिर इस दरोगा के कारनामे को उच्च अधिकारी कब संज्ञान लेंगे निलंबित करके उचित कार्यवाही करेंगे

[23/03, 8:37 pm] +91 90050 12271: *चोरी हुई अजीब सी रुपया गया न पैसा दरोगा जी चोरी हो गई*

*भरवारी कौशांबी* थाना कोखराज अंतर्गत परसरा स्थित बबलू सरोज के घर में चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर सी सी कैमरा को भी तोड़कर सभी कमरों का ताला तोड़कर अंदर घुसे परंतु घर नया बनकर तैयार हो गया था लेकिन कोई रहता नहीं था lघर में ताला टूटने की खबर गृहस्वामी को सुबह मिली तभी गृह स्वामी बबलू सरोज नगर पालिका परिषद भरवारी क्लर्क को मिली कि नवनिर्मित मकान का सभी ताला टूटा पड़ा है चोरों द्वारा यहां तक कि घर में सी सी कैमरा को तोड़ फोड़कर फेक दिया l

यहां यह भी बताना अति आवश्यक है कि इसके पहले भी जब मकान का गृह प्रवेश हुआ था उस वक्त भी घर का ताला तोड़कर ऐसे ही घटना को अंजाम दिया था lसब मिलकर बगल में अंडा वाले के यहां भी चोर घुसे परंतु वहां भी कुछ न मिलने पर अंडा का नुकसान कर गए सब मिलाकर एक कहावत कही गई है कि चोरी हुई अजीब सी रुपया गया न पैसा दारोगा जी चोरी हो गई साथ ही पुलिस अधीक्षक से आग्रह करूंगा कि आपके द्वारा डॉयल 112 की पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह घटना के वक्त सोते रहते है उनके ठीक बगल में घटना घट जाती है ऐसे ही एक घटना पंद्रह दिन पूर्व कंपोजट विद्यालय परसरा में भी चोरों द्वारा उक्त विद्यालय में नव सीलिंग फैन दस पीतल के ताले वा अन्य सामानों पर भी हाथ साफ कर दिया था लेकिन आज तक पुलिस कार्यवाही नहीं कर सकी न ही पुलिस खुलासा कर सकी जिसकी वजह से समस्त टीचरों में भी दहशत का माहौल है

[23/03, 8:41 pm] +91 96216 39625: *2 वर्षों से न्याय मांगने के बाद विवाहिता को मिली मौत*

*एक नेता के संरक्षण में पल रहे ससुरालियों ने कर दी विवाहिता की हत्या*

*कौशाम्बी**पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव की लवली उम्र 23 वर्ष पुत्री सुरेंद्र कुमार ससुराल की प्रताड़ना से पीड़ित होकर दो वर्षों से लगातार पुलिस की चौखट पर न्याय मांग रही थी। लेकिन उसके ससुराल वालों को लगातार एक नेता बचाने का प्रयास कर रहे थे। नेता के दवाव में पुलिस ससुराली जनों पर कार्रवाई तो नहीं कर सकी लेकिन विवाहिता को समझा बुझा करके ससुराल भेज दिया गया जहां विवाहिता की हत्या कर दी गई और लाश को कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुजातपुर बमरौली रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल लाइन से कुछ दूर पर फेंक दिया गया है। विवाहिता की हत्या किए जाने के बाद पूरे मामले में एक बार फिर थाना पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में यदि 2 वर्ष के बीच ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुलिस दंडित कर देती विवाहिता से पुलिस ने समझौता ना कराया होता तो विवाहिता की शायद जान बच गई होती। रेलवे लाइन के बगल में सिर कटी युवती की लाश मिलने के बाद अब इस मामले में आत्महत्या साबित करने का प्रयास शुरू हो गया है। लवली की हत्या करने में जहां पुलिस की लापरवाही है वही इस नेता की भी साजिश कम नहीं है। युवती के पति को हिरासत में लेकर टेढ़ीमोड़ चौकी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस की पूछताछ में अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक तीन वर्ष पूर्व पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी लाला उर्फ सुरेन्द्र कुमार ने अपनी पुत्री लवली उम्र लगभग 23 वर्ष की शादी कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाह पुर निवासी राहुल कुमार पुत्र सुभाष के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था। सुरेन्द्र कुमार हैसियत के हिसाब से शादी के दौरान बहुत कुछ दान दहेज में दिया। मायका पक्ष का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद राहुल कुमार अपनी पत्नी लवली को अपने साथ रखने से मना कर दिया इसी बीच साजिश के तहत लवली से झगड़ा करने के बाद भाग गया चर्चाओं पर जाए तो वह दूसरी महिला के साथ मुंबई में मौज मस्ती कर रहा था जिसके चलते वह लवली को नहीं रखना चाहता था जिसके बाद वह घर नहीं आया और कहीं दूसरी शादी कर लिया था जिसके बाद लवली कभी मायका तो कभी ससुराल में रह रही थी। ससुराल जाने पर ससुर प्रताड़ित करते थे पुलिस की चौखट पर कई बार लवली ने फरियादी किया था। पुलिस के बुलाने के बाद होली के बाद उसका पति बाहर से आया और चार पांच लोगों को साथ लेकर उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर हत्या कर दिया। लवली की हत्या के बाद एक बार फिर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.