कौशाम्बी23मई24*बरियावा में बिना तालाब खुदाई निकाल लिया गया मनरेगा से मजदूरी*
*जिला अधिकारी के निर्देश के बाद भी बरियावा तालाब में नहीं भराया गया पानी प्यासे इधर-उधर भटक रहे पशु पक्षी मोर*
*कौशाम्बी।* खंड विकास अधिकारी नेवादा और जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा तालाब में पानी भरे जाने के मामले को लेकर जिला अधिकारी को लगातार गुमराह किया जा रहा है मुख्य विकास अधिकारी भी खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी के फर्जी आंकड़ों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं 20 दिन पहले जिला अधिकारी की मीटिंग में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गांव गांव के तालाब में पानी भर दिया गया है लेकिन हकीकत यह है कि बरसात को अभी लगभग 20 दिन बचे हैं लेकिन अभी भी 80 प्रतिशत ग्राम पंचायत के तालाब में पानी नहीं भरा गया है जबकि खजाने से बजट निकाल लिया गया है और बरसात का इंतजार किया जा रहा है जिससे बरसात होते ही तालाब में पानी भर जाएगा और उनके झूठे रहस्य पर पर्दा पड़ जाएगा लेकिन अधिकारियों द्वारा तालाब में पानी भरने के मामले में जिलाधिकारी को गुमराह करने के बाद भी अभी तक संबंधित ग्राम प्रधान पंचायत सचिव खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई है जिला अधिकारी को गुमराह करके सरकारी खजाने से करोड़ों की रकम निकालने वाले संबंधित अधिकारियो का यह पहला कारनामा नही है जब जिला अधिकारी को गुमराह करके सरकारी खजाने से करोड़ों की रकम निकाल ली गई है बल्कि कई मामलों में जिलाधिकारी को गुमराह करके अधिकारियों द्वारा सरकारी खजाने से योजना की रकम निकाली जा चुकी है जो गंभीर बिंदु है और इस पर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है तालाब में पानी ना भरे जाने से राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित विभिन्न पशु पक्षी प्यासे व्याकुल इधर-उधर भटक रहे है।
गौरतलब है कि नेवादा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियावा के तालाब सहित अन्य तालाब में अभी तक पानी नहीं भरा गया है यही स्थिति आसपास के अन्य गांव के तालाब की भी है तेज धूप लू तपन से राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित विभिन्न पशु पक्षी पानी के लिए प्यासे व्याकुल दिखाई पड़ रहे हैं जबकि जिला अधिकारी को सूचना दे दी गई है कि तालाब में पानी भर गया है ग्राम पंचायत बरियावा के तिबरा तालाब में खुदाई करने के बहाने मनरेगा में योजना की रकम में डाका डाला जा रहा है तालाब की खुदाई नहीं हो सकी है लेकिन फर्जी फोटो बनाकर मनरेगा योजना से लाखों की रकम निकाल ली गयी हैं ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार में खंड विकास अधिकारी नेवादा और जिला पंचायत राज अधिकारी मौन रहकर सहमति दे चुके हैं जिससे सरकारी खजाना लूटने वाले बेखौफ है तालाब में बिना पानी भराए सरकारी खजाने से रकम निकालकर जिला अधिकारी को सूचना देने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में यदि शासन स्तर से जांच कराई गई तो करोड़ों के घोटाले की हकीकत बेपर्दा होगी और कई अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
More Stories
पूर्णिया06नवम्बर24*लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी…
पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 24*डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट*।
पूर्णिया06नवम्बर24*Sharda Sinha Death: छठ पूजा के साथ-साथ जीवंत रहेगी शारदा सिन्हा