कौशाम्बी23फरवरी*मनौरी बाजार में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का भव्य स्वागत हुआ*
*सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ राजा भैया पहुचे मनौरी बाजार*
*कौशाम्बी* : चायल विधान सभा के जनसत्ता दल के प्रत्याशी अनिल केशरवानी के चुनाव प्रचार में आज जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मनौरी बाजार पहुचे हज़ारो की संख्या में व्यापारियों ने राजा भैया का भव्य स्वागत किया राजा भैया ने आम जनमानस से अपील किया कि आप लोग अनिल केशरवानी को आरी चुनाव निशान का बटन दबाकर जिताये
अगर मेरी पार्टी का कोई विधायक जीतने के बाद आपकी न सुने तो सीधे मेरे पास आइए हम आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे जनसत्ता दल में सभी जाति के लोग है ये दल किसी एक जाति बिरादरी का नही है इसलिए आप सभी लोग मिलकर अनिल केशरवानी को जिताने का काम कीजिये हम हमेशा आप बीच खड़े मिलेंगे
सभा मे मुख्य रूप से शम्भू लाल केशरवानी, पंकज उर्फ भानू केशरवानी, नरोत्तम दास केशरवानी, सुधीर केशरवानी,रतन केशरवानी, दीपू केशरवानी, रवि केशरवानी, रिंकू केशरवानी, मानस केशरवानी,राम चन्द्र केशरवानी उर्फ मुन्ना,अनिल केशरवानी, संजय केशरवानी, कमलेश केशरवानी, हिमांशु केशरवानी, योगेश केशरवानी, भारत लाल केशरवानी, गौतम गुप्ता ,रवि वर्माआदि हजारो लोग मौजूद रहे
More Stories
मथुरा 14 जुलाई 25*कोसीकलां पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।