कौशाम्बी23नवम्बर23*धर्मा देवी इंटर कॉलेज में ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित*
*कौशाम्बी* धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार में 23 नवम्बर को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में जुनियर वर्ग में संध्या देवी(डी•डी• कान्वेंट स्कूल) को प्रथम स्थान, राधिका सिंह(डी•डी कान्वेंट स्कूल) को द्वितीय स्थान, आकांक्षा मौर्या(धर्मा देवी इंटर कॉलेज) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में इशिता केशरवानी(धर्मा देवी इंटर कॉलेज) को प्रथम स्थान, आदितिराव(धर्मा देवी इंटर कॉलेज) को द्वितीय स्थान तथा प्रकाश पाल(धर्मा देवी इंटर कॉलेज) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अभिषेक कुमार(धर्मा देवी इंटर कॉलेज), पल्लवी गुप्ता( दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर), पल्लवी मौर्या(प.दीन दयाल इंटर कॉलेज) व जैनब बानो(चौधरी दिरगज सिंह इंटर कॉलेज) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने अपने कर कमलों से मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।इस कार्यक्रम के अवसर पर शेर बहादुर सिंह रामशंकर सिंह आदित्य द्विवेदी, रामचंद्र पाल अमित त्रिपाठी पुनीत अग्रहरि धनंजय सिंह आदित्य कुमार धनवंतरि कुमार दिवाकर त्रिपाठी आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल