July 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23अक्टूबर23*पूरामुफ्ती थाना के सामने हुआ मातारानी का भब्य जागरण*

कौशाम्बी23अक्टूबर23*पूरामुफ्ती थाना के सामने हुआ मातारानी का भब्य जागरण*

कौशाम्बी23अक्टूबर23*पूरामुफ्ती थाना के सामने हुआ मातारानी का भब्य जागरण

कौशाम्बी से शशिभूषण सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

मनौरी कौशाम्बी शारदीय नवरात्रि के पर्व पर जगह-जगह पर पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों द्वारा पूजा अर्चन प्रसाद वितरण और भक्ति गीत का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां भक्तों की भारी भीड़ लग रही है पूरामुफ्ती मनौरी रोड पर देवी जागरण का आयोजन रविवार को किया गया।मातारानी का भव्य श्रृंगार आरती और मातारानी के जागरण कार्यक्रम के आयोजन में कलाकारों ने देवी जागरण पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी देवी जागरण पंडाल में मौजूद भक्तों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया

जागरण में सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। जिस पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए भजन के दौरान कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया बीच-बीच में देवी पण्डाल पर श्रद्धालु कलाकारों के साथ-साथ तालियां बजाकर भक्ति में झुमते नजर आए। गौर करने वाली बात है कि वर्षों से मनौरी और उसके आसपास परिसर में दुर्गा पूजा का आयोजन भब्य तरीके से किया जाता है। कार्यक्रम में महिला पुरुष बूढ़े बच्चों की भारी भीड़ लगी रही और सुबह प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया
कार्यक्रम का आयोजक मंडल संजय साहू,जगबाबू वर्मा,शंभुलाल कौशल,सत्यप्रकाश कुशवाहा सहित आदि हजारों लोग उपस्थित रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.