April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी22मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी22मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[22/03, 7:22 pm] +91 99191 96696: *जालसाजों ने नशीला पदार्थ पिलाकर बुजुर्ग को बनाया शिकार, खाते से उड़ा दिया चार लाख रुपए*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरियावां के एक बुजुर्ग को जालसाजों ने अपने जाल में फंसाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर चेक में हस्ताक्षर करवा कर बैंक से चार लाख रुपए उड़ा दिया ठगी का शिकार बुजुर्ग ने अपना खाता चेक किया तो बुजुर्ग के होश उड़ गए जिसकी सूचना पीड़ित बुजुर्ग ने चरवा थाना में दी है।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम बरियावाँ के निवासी शिवसरन मौर्या पुत्र महादेव ने चरवा थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि घटना 20 मार्च की ही है जब वह मिट्टी का काम करने वाला ठेकेदार राजू पांडेय पुत्र राम प्रताप निवासी ग्राम जयंतीपुर थाना सरायअकील का व्यक्ति शिवसरन के पास आया और मिट्टी गिराने के लिए शिवसरन से बातचीत किया तथा राजू के साथ में एक और युवक था जिसका नाम ठाकुर था उस वक्त वह भी मौजूद था। जो की पूरा पिलर बीम सहित मिट्टी की भराई के लिए शिवशरण से दो लाख में ठेका तय हुआ। जिसमें राजू पांडे और साथी ठाकुर ने शिवशरण के प्लाट पर 12 ट्राली मिट्टी गिरा दिए और पिलर के लिए गड्ढा की खुदाई के लिए मोनू दिवाकर पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम डहिया थाना सराय अकील के द्वारा पूरे प्लांट में गड्ढे की खुदाई कर दिया गया। जिसमें राजू पांडे के साथी ठाकुर द्वारा बताया गया की एक लाख रुपए दे दीजिए हम लोग फर्मा ले आकर आपका पूरा काम पिलर सहित कर देते हैं । उसके बाद दिनांक 21 मार्च को उक्त विपक्षी ठाकुर शिवसरण के घर आया कहा कि मुझे एक लाख रुपए दे दीजिए। तब शिवशरण को ठाकुर अपने मोटरसाइकिल से बैठाकर नदी की तरफ से ले गया तो रास्ते में शिवशरण को मुगैरा खिलाकर सिगरेट पिला दिया। उसके बाद शिवसरन से कहा कि आओ घर चलते हैं अपनी बैंक की पासबुक ले लो एक लाख निकालना है। उक्त विपक्षी ठाकुर ने शिवशरण को अपने साथ बैंक आफ बडौदा शाखा चौराहडीह ले गया। शिवशरण से शिवचरण के नाम की चेक बुक लिया और एक लाख की जगह चार लाख भरकर शिवशरण की हस्ताक्षर बनाकर, ठाकुर ने चार लाख रुपए निकाल कर लेकर चला गया। जालसाजों द्वारा शिवशरण को नशीला पदार्थ सिगरेट में मिलाकर पिला दिया जिससे शिवसरन का दिमागी संतुलन खराब हो गया। उसके बाद शिवसरन किसी तरह से अपने घर आकर अपने बेटे विजय से सारी बात बताई तो शिवसरन का लड़का अपने पिता के खाता संख्या को चेक कराया उसमे से चार लाख रूपए निकाला गया था। जिसकी लिखित शिकायत चरवा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं और पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

[22/03, 7:35 pm] Anil: *छात्र छात्राओं को दी गयी जल संरक्षण की जानकारी*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर , मूरतगंज में अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जल संरक्षण की जानकारी दी गई। बच्चों ने मॉडल तथा लेख प्रतियोगिता में भाग लिया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने बच्चों को जल के महत्व के बारे में बताया जल ही जीवन है बिना जल के जीवन असंभव है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि पृथ्वी पर 74% जल है जिसमें से 3% जल ही पीने योग्य है हम सभी को जल का संरक्षण करना चाहिए। आज कई ऐसे राज्य हैं जो जल की संकटों से जूझ रहे हैं।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अनीता कुमारी ,रामनरेश यादव रईस अहमद, अनिल कुमार सुनील सिंह,अभिषेक साहू शिवानी यादव, आकांक्षा पाल ,नंदिता पाल ,ममता मिश्रा ,ज्योति सैनी, मनीषा विश्वकर्मा जितेंद्र सर ,कल्लो देवी आदि लोग मौजूद रहे।

[22/03, 7:41 pm] +91 98391 01290: *दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल कारावास की सजा*

*लगाया 10 हजार अर्थदंड,*

*कौशाम्बी* जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में 17 साल पहले युवती को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म किए जाने की घटना हुई थी।जिसके सम्बन्ध में सैनी कोतवाली में मु0अ0सं0 337/2007 धारा 323/366/376/452/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिससे सम्बन्धित अभियुक्त ललई उर्फ मिथलेश कुमार पुत्र राम सेवक निवासी गनपा थाना सैनी को 22.03.2024 को न्यायालय एडीजे/एफटीसी-02 ने 10 वर्ष कठोर कारावास तथा 10,000 रू0 के अर्थदण्ड लगाया है

[22/03, 7:49 pm] +91 96486 24949: *होली त्यौहार पर आबकारी की थोक फुटकर बिक्री के समस्त दुकाने बंद रखने के आदेश*

*कौशाम्बी* जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार राय ने उ0प्र0 आबकारी अधिनियम-1910 की धारा- 59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते हुए जनपद में होली त्यौहार पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद में आबकारी की थोक/फुटकर बिक्री के समस्त अनुज्ञापनां यथा-देशी शराब/विदेशी मदिरा/बीयर/भांग एवं एफ.एल-16/17 आदि की दिनांक 24.03.2024 (होलिका दहन) की रात्रि 10 बजे से दिनांक 25.03.2024 को रात्रि 10 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल अथवा छूट देय नहीं होगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकाकरियां को आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें है

[22/03, 7:49 pm] +91 96486 24949: *मतदाता जागरूकता हेल्पलाइन कन्ट्रोल रूम स्थापित हेल्पलाइन नम्बर-9454457379*

*कौशाम्बी* जनपद कौशाम्बी में जनपद स्तर पर जिला हेल्पलाइन कंट्रोल रूम कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी में स्थापित किया गया है। जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कन्ट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर-9454457379 हैं।

प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता हेल्पलाइन कन्ट्रोल रूम का जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी को नोडल नामित करते हुए निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर निरन्तर जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कन्ट्रोल रूम संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे।

[22/03, 7:56 pm] +91 99191 96696: *दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन को आए नेता पुलिस देखकर हुए फरार*

*कौशाम्बी।* दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है,जिसको लेकर पूरे देश में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर कौशाम्बी जिले में मुख्यालय पर कार्यकर्ताओ को प्रदर्शन करना था,जिसके लिए कार्यकर्ताओ ने पूरी तैयारी कर रखी थी,सुबह जब कार्यकर्ताओ के एकत्रित होकर प्रदर्शन करने का समय हुआ तो आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद पुलिस को देखकर ही फरार हो गए।वही आम आदमी पार्टी की किसान प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष अर्चना गौतम धरना स्थल डायट मैदान परिसर मंझनपुर पहुंच गई लेकिन अन्य कोई पदाधिकारी मौके पर नहीं आया,जिसके चलते आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन हो ही नही पाया।

[22/03, 7:56 pm] +91 99191 96696: *चुनाव आते ही सरकार को याद आया किसानों के साथ हुआ था अन्याय*

*धरना प्रदर्शन एवम बवाल पर किसानों पर दर्ज मुकदमा 26 साल बाद शासन ने किया वापस*

*कौशाम्बी।* जिले में 26 साल पहले किसानों की समस्याओं को लेकर हुए धरना प्रदर्शन के दौरान बवाल के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे को सीएम योगी के आदेश पर अब न्यायालय ने समाप्त कर दिया है,इस दौरान कई किसानों की मौत भी हो गई है,किसानों पर दर्ज मुकदमा शासन द्वारा वापस लिए जाने के बाद किसानों में खुशी की लहर है।कौशाम्बी जनपद के सृजित होने के बाद किसानों की ज्वलन्त समस्यायों को लेकर मंझनपुर डायट मैदान पर भारी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया था,डीएम कौशाम्बी को पंचायत स्थल पर बुलाने पर किसान अड़े हुए थे। आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्रेट में जमकर ईट पत्थर बरसाए थे डीएम के पंचायत स्थल पा न आने के चलते आक्रोशित किसान डायट मैदान पर ही लकड़ी एकत्रित कर चिता बनाकर आत्मदाह करने जा रहे थे,तभी धरना स्थल पर मौजूद भारी पुलिस बल एवं फायर विग्रेड के कर्मचारियों ने डंडा चलाना शुरू कर दिया,फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा पानी की बौछार भी की गई,जिससे आक्रोशित किसानों ने भी ईंट पत्थर चलाए थे।इस घटना में काफी संख्या में किसान और पुलिस के जवान भी घायल हुए थे। घटना के बाद पुलिस ने 154 किसानों को गिरफ्तार कर गम्भीर धाराओ -147-148.149.307,326 188 332 353 504 309 3/5 लोक संपत्ति अधिनियम में नैनी सेन्ट्रल जेल भेज दिया था।

लगभग 40 दिन बाद किसानों को रिहा किया गया इस बीच कई किसान अदालतों के चक्कर लगाते रहे और कई किसानों की मौत भी हो गयी, किसानों पर दर्ज मुकदमों को मापस लेने हेतु जब जो भी सरकार रही किसान नेता गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने कीं सुना मुकदमा वापस लिए जाने की मांग किसानों ने की, प्रार्थनापत्र पर विचार करने के वाद 19/3/2024 को न्यायालय द्वारा मुकदमा वापस लेने का निर्णय लिया गया और मुकदमा समाप्त करने का आदेश पारित हो गया।किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस हो जाने पर किसानों में खुशी की लहर है।

[22/03, 8:06 pm] +91 96216 39625: *हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूरामुफ्ती पुलिस ने भेजा जेल*

*दस दिन पहले ईंट से सिर कूचकर एक युवक की हत्या की गई थी*

*प्रयागराज।**पूरामुफ्ती पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को अलाकात्ल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दस दिन पहले एक युवक का ईंट से सिर कूचकर हत्या करने के बाद हत्या अभियुक्त मौके से फरार हो गया था। हत्या अभियुक्त की तलाश में पूरामुफ्ती पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन सफलता हांथ नहीं लगी थी। शुक्रवार के दिन मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली कि हत्या अभियुक्त मंदर मोड़ के पास मौजूद है और भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है।

इसी दौरान थानाध्यक्ष अजीत सिंह की अगुवाई में पूरामुफ्ती पुलिस ने चारो तरफ से घेरकर हत्याभियुक्त को पकड़ लिया और थाने ले जाकर लिखा – पढ़ी कर जेल भेज दिया। स्थानीय थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0 43/24 धारा 302 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त श्रीचन्द्र उर्फ लल्ली पटेल उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र गंगाराम उर्फ गंगाप्रसाद निवासी बैरहना अहमदपुर पावन थाना पूरामुफ्ती को दिनांक 22.03.2024 मन्दर मोड़ पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आधी ईंट बरामद की गयी। हत्या अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। दिनांक 10.03.2024 को पूरामुफ्ती थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि सल्लाहपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम अहमदपुर पावन बैरहना में अशोक कुमार पुत्र स्व बनवारी लाल निवासी बैरहना अहमदपुर पावन की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया था।

[22/03, 8:18 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकतें हैं नामांकन*

*प्रत्याशी ऑनलाइन आवेदन कर रैली,वाहन,कार्यालय खोलने की प्राप्त कर सकतें हैं अनुमति*

*कौशाम्बी* भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधायें प्रदान की जा रहीं हैं। प्रत्याशी आयोग की वेबसाइट suvidha.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन नामांकन का आवेदन कर सकतें हैं। इसके साथ ही प्रत्याशी जमानत राशि की निर्धारित धनराशि भी ऑनलाइन जमा कर सकतें हैं। अगर प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन आवेदन करतें हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन नांमाकन-पत्र एवं सम्बन्धित समस्त अभिलेखों की हार्डकापी और जमानत राशि की रसीद के साथ रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही प्रत्याशी वेबसाइट suvidha.eci.gov.in पर ऑनलाइन ही रैली, वाहन, कार्यालय खोले जाने आदि की अनुमति भी प्राप्त कर सकतें हैं। खास बात यह भी हैं कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन का आवेदन करने के सभी पुराने विकल्प भी खुले रखें गये हैं। यह प्रत्याशियों पर निर्भर करेंगा कि वह आयोग का कौन सा विकल्प चुनेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए नांमाकन-पत्र दाखिल करने के एक दिन पूर्व नया बैंक खाता खोलना अनिवार्य है। नांमाकन-पत्र प्रस्तुत करने के साथ इसकी लिखित सूचना रिटर्निंग आफिसर को देनी होगी। अभ्यर्थी बैंक खाता अपने नाम या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ सयुक्त नाम से खोल सकता है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
[22/03, 8:19 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मजदुरी का पैसा मांगने गए मजदूर को ग्लास फैक्ट्री के दबंग मालिक मैनेजर व गार्ड ने पीटा*

*कौशाम्बी* जिले में होली के त्योहार के लिए अपने किए गए काम की मजदूरी का पैसा मांगने गए मजदूर की ग्लास फैक्ट्री के दबंग मालिक,मैनेजर व गार्ड ने पिटाई कर दी,पीड़ित मजदूर ने पुलिस से इसकी शिकायत की है,पुलिस आरोपियों को पकड़ कर मामला दर्ज कर रही है मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित साकेत ग्लास फैक्ट्री में भेलखा गांव का मजदूर काम करता था,पिछले कई दिनों से वह लगातार काम कर रहा था,तीन दिन से वह काम पर नहीं आया था,शुक्रवार को जब वह काम पर पहुंचा और होली त्योहार को लेकर पैसा मांगा तो ग्लास फैक्ट्री का मालिक दबंग भड़क गया और मजदूर के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया,गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगों ने मजदूर की जमकर पिटाई कर दी।

दबंगो को पिटाई से मजदूर के चेहरे व शरीर में गंभीर चोट आई है,पीड़ित मजदूर ने अधिवक्ता के साथ मंझनपुर कोतवाली पहुंचकर ग्लास फैक्ट्री के मालिक मोनू महाजन, मैनेजर राजेश, व गार्ड राम नरेश पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।पीड़ित मजदूर की शिकायत पर पुलिस ग्लास फैक्ट्री के मालिक सहित तीनों को पकड़ कर थाना लाई और मामला दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
[22/03, 8:24 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *दबंग कोटेदार ने घटतौली की शिकायत पर घर में घुस की मारपीट, शिकायत*

*मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी गांव का*

*मामला दो अलग समुदाय का होने के चलते गांव में तनाव*

*कौशाम्बी*। कोटेदार से कम अनाज की शिकायत करना गांव के लोगों को भारी पड़ गया गुस्साए कोटेदार अपने परिवार के लोगों सहित एक दर्जन लोगों के साथ घर में चढ़कर परिजनों को पीट दिया। मामला चुकी दो अलग-अलग समुदाय का है जैसे ही एक खबर क्षेत्र में फैली क्षेत्र के लोगों में सनसनी दौड़ गई। तनाव को देखते हुए तत्काल क्षेत्र अधिकारी वा एसडीएम सिराथू ने मौके पर जाकर घटना स्थल का परीक्षण भी किया।

अपने शिकायती पत्र में थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी के रहने वाले बिंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र कामता ने बताया कि मेरा बेटा निखिल गांव की ही सस्ते गल्ले की दुकान के दुकान से राशन लेने गया था कोटेदार द्वारा घटतौली करने के कारण विवाद हुआ। इसी दौरान वहां पर कोटेदार के पुत्र जावेद पुत्र मोहर्रम अली ने मेरे बेटे को भला बुरा कहते हुए वहां से भगा दिया। जब उसने यह बात आकर अपनी माता राधा देवी यादव से बताया तो वह इस बात का उलाहना देने के लिए कोटेदार के यहां गई और राशन देने की बात कही जिस पर वहां मौजूद कोटेदार के पुत्र जावेद अली वा मोहर्रम ने मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि जल्दी-जल्दी सब को बुला लो और इसे मारपीट कर घायल करो घर के अंदर घसीट ले जाओ और इसकी इज्जत लूट लो किसी को मुंह दिखाने के लायक ना रहने लायक रहे कर दो। वहां पर जब यह लोग गाली गलौज करने लगे तो महिला अपने घर के तरफ दौड़ते हुए भागी और घर का दरवाजा बंद कर लिया घर के पीछे से डाक के घर के अंदर 7 लोग घुस गये कोटेदार के साथ उसके पुत्र पत्नी और छह-सात अन्य लोग असलहों वा लाठी डंडों से लैस होकर महिला के घर के अंदर घुस आए इस दौरान उन्होंने महिला के बेटे और महिला के साथ मारपीट किया। इन लोगों ने महिला की इज्जत पर ही हाथ डाला और उसके कपड़े फाड़ दिए किसी तरह चिल्लाने और पुकारने पर आसपास के लोग पहुंच आए और उनके बीच बचाव करने पर परिवार की जान बच सकी, नहीं तो यह लोग उनकी हत्या कर देते। मामले में तहरीर मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[22/03, 8:27 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आहरण वितरण अधिकारी कोषागार में विलम्बतम 25 मार्च तक बिल अवश्य करें प्रस्तुत*

*कौशाम्बी* वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित है किया कि कोषागार में समस्त बिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विलम्बतम दिनांक 25 मार्च 2024 तक अवश्य प्रस्तुत कर दिये जाय, जिससे प्रस्तुत बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद कोषागारां द्वारा बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेन्ट के माध्यम से दिनांक 31 मार्च 2024 तक भुगतान के लिए ऑथराईजेशन किया जा सकें। कोषागार द्वारा दिनांक 31 मार्च 2024 को रात्रि 21 बजे तक ही ट्रांजेक्शन ऑथराईज किये जायेंगे, ताकि भारतीय रिजर्व बैंक के सर्वर पर ई-पेमेण्ट फाइलों को रात्रि 22 बजे तक ही अपलोड किया जायेंगा।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[22/03, 8:28 pm] +91 98391 01290: *ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत ,नहीं हुई शिनाख्त*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर सिराथू रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वृद्ध उम्र तकरीबन 56 वर्ष का क्षत विक्षत शव मिला है सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और शिनाख्त कराने में जुट गई है खबर लिखे जाने तक वृद्ध की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.