कौशाम्बी22मार्च24*पांच दिवसीय प्रवेश निपुण के प्रशिक्षण शिविर का समापन*
*कौशाम्बी।* महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में चल रहे पांच दिवसीय प्रवेश निपुण के प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनांक 22/03/2024को हुआ। महाविद्यालय परिसर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार, झंडागीत , प्रार्थना, टोली नियम, पेट्रोलिंग ड्यूटी इत्यादि प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं को शिविर के नियम, आकस्मिक गांठ बनाना, विभिन्न प्रकार की तालियां स्वागत ताली, गुड ताली,धन्यवाद ताली , का प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षुओं को प्राथमिक चिकित्सा,हाइकिंग,आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, प्रशिक्षण के चतुर्थ दिन प्रशिक्षुओं को टेंट बनाना, बिना थाली बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि प्रशिक्षण दिया गया , प्रशिक्षण शिविर के पांचवे और अंतिम दिन प्रशिक्षुओं की सर्वप्रथम सर्वधर्म सभा कराई गई तत्पश्चात कैंप फायर किया गया जिसमें प्रशिक्षुओं टोलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोवर/रेंजर्स का आदर्श वाक्य है सेवा करो। अतः प्रत्येक परिस्थिति में एक रोवर अथवा रेंजर्स को अपना सेवा धर्म नहीं भूलना चाहिए। और देश और समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। तत्पश्चात प्रशिक्षुओं की दीक्षा संस्कार किया गया। और प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक समापन की घोषणा प्राचार्य द्वारा की गईं। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय के रेंजर प्रभारी रीता दयाल, एवम रोवर प्रभारी डॉ अमित शुक्ला द्वारा किया गया, प्रशिक्षण शिविर का संचालन श्यामबाबू जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, ने किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार, डॉ अजय कुमार,डॉ नीलम बाजपेई, डॉ भावना केशरवानी, डॉ पवन कुमार, डॉ आनंद कुमार,डॉ रमेश चंद्रा, डॉ अमित कुमार, डॉ एवम महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा27अप्रैल25*आरक्षण को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा विशाल बैठक का आयोजन किया गया*
मथुरा27अप्रैल25*1 मई को मथुरा बंद रहेगा, राष्ट्रवादी संगठनों ने किया आह्वान
मथुरा27अप्रैल25*वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर भाजपा ने मथुरा में आयोजित की कार्यशाला