कौशाम्बी22फरवरी24*गृह प्रवेश कार्यक्रम मे शामिल हुए पूर्व सांसद*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे में पूर्व चेयरमैन कैलाश केसरवानी के अनुज भ्राता अविनाश केशरवानी के नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश कार्यक्रम मे गुरुवार को पूर्व सांसद एवम जनसत्ता दल के प्रधान महासचिव शैलेंद्र कुमार शामिल हुए और उन्होंने शुभकामनाएं दी वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर नवनिर्मित भवन का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश के अवसर पर कैलाश केसरवानी अनीश चच्चा बब्बू केसरवानी प्रकाश केसरवानी अंकुर केसरवानी चंचल केसरवानी पत्रकार राजू सक्सेना सहित इलाके के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे

More Stories
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।*
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*