कौशाम्बी22नवम्बर23*कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम की वालिदा का हुआ निधन*
*अंतिम संस्कार में उमड़ा दिग्गजो का हुजूम*
*चायल कौशाम्बी* कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशाम्बी तलत अजीम की वालिदा का लंबी बीमारी के बाद पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई।आज नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अरुण विद्यार्थी, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, राजनीश पांडे,बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष सन्तोष पटेल, पूर्व विधायक सपा हाजी परवेज टंकी, चायल, ब्लॉक चायल प्रमुख दिलीप प्रजापति,उमेश दिवाकर, हनुमान प्रसाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत हजारों आमजन मानस अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*