November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22जून24*यूपीआजतक न्यूजचैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी22जून24*यूपीआजतक न्यूजचैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी22जून24*यूपीआजतक न्यूजचैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[22/06, 8:00 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जिला संयोजक जिला प्रमुख जिला संगठन मंत्री नगर विस्तारक के दायित्व की घोषणा*

*कौशाम्बी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत अभ्यास वर्ग चंदौली मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में परिषद की बैठक हुई और बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यों पर चर्चा हुई विद्यार्थियों का हित कैसे किया जाए इस पर लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखें बैठक के बाद कौशांबी के पदाधिकारी की घोषणा की गई है कौशाम्बी जिले के जिला संयोजक का दायित्व शिवबाबू चौधरी को सौंपा गया जिला प्रमुख की जिम्मेदारी भवंस मेहता स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरवारी के प्राचार्य डॉ.प्रबोध श्रीवास्तव को सौंपी गयी वा जिला संगठन मंत्री की जिम्मेदारी अश्वनी सिंह को दी गयी है नगर विस्तारक कमल बनाए गए हैं सर्वसम्मत से उनके नाम को स्वीकृत प्रदान की गई है कौशांबी जनपद के पदाधिकारी के घोषणा होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है और कहा है कि नए पदाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मजबूत होगा उक्त जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत कौशांबी के राष्ट्रीय कला मंच की जिला संयोजक रिचा पांडेय ने दी है

[22/06, 8:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जिला स्वास्थ्य समिति की डीएम ने समीक्षा*

*डीएम ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों/परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की गई।

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जिला अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों/मरीजो के परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। सभी चिकित्सक समय से अस्पताल पहुॅचकर मरीजो का उपचार करें। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि लक्ष्य को मासिक लक्ष्य में निर्धारित कर प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निजी चिकित्सालयों से 15-15 दिन के अन्तराल पर उनके अस्पताल में हुए प्रसव की रिपोर्ट प्राप्त किया जाय।

बैठक में जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता आकाश दीप ने बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष 96 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को एएनसी के लिए पंजीकृत किया गया है। आशा घर-घर भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं को एएनसी के लिए चिहिन्त करने का कार्य करती हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय। बैठक में बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत अब तक 88 प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष लाभार्थियों का भी भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दियें। बैठक में बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 84 प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर शेष लाभार्थियों को भुगतान सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने आशाओं के भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश दियें। बैठक में मातृ मृत्यु सूचना एवं ऑडिट की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक 06 मामले प्राप्त हुए है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी की ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने नियमित टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाने के निर्देश दियें।

बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत माह-मई 2024 तक 691084 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 523291 गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुकें हैं, शेष लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड आगामी 15 दिन के अन्दर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जनपद में 42 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पंजीकृत हैं तथा अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों की नियमित निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है। बैठक में जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री आकाश दीप ने बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक माह की 01, 09, 16 एवं 24 तारीख को हाईरिस्क चिहिन्त गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल तक लाने की परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। आवश्यक जॉचे, हीमोग्लोबिन अति न्यून होने पर खून चढ़ाने की सुविधा, उपचार के बाद घर तक जाने के लिए परिवहन की सुविधा एवं अति जोखिम ग्रस्त महिलाओं के लिए एनएनएम व आशा द्वारा विशेष फॉलो-अप किया जाता है। उन्होंने बताया कि माह मई में कुल 1908 गर्भवती महिलाओं की जॉच की गई, जिसमें 216 अति जोखिमग्रस्त गर्भवती महिलाओं का भी उपचार किया गया।

बैठक में बताया गया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक ई-संजीवनी (टेली कन्सल्टेशन) के माध्यम से मरीजां को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम आदि की भी विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं सीएमएस सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*डीएम को झूठी सूचना देकर वाहवाही लूट लेंगे चिकित्सक*

*कौशांबी* जिले की चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुधार नहीं कर पा रहे हैं जिला स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में स्वास्थ्य अधिकारियों डॉक्टरों ने जिला अधिकारियों को आंकड़े का खेल बताते हुए वाहवाही लूट लिया है जबकि हकीकत यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के 80 प्रतिशत से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद होने जैसी स्थिति में है महीनों बीत जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं पहुंचते हैं जिन चिकित्सकों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए वह जिला अधिकारी को फिर गुमराह करके वाहवाही लूट कर चले गए हैं आखिर जिले की चौपट स्वास्थ्य ब्यवस्था पर लापरवाह चिकित्सको और स्वास्थ्य अधिकारियों पर कब कठोर कार्रवाई होगी और मरीजों को समुचित इलाज कब मिलेगा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है

[22/06, 8:07 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दस्तक अभियान एवं संचारी रोगों से बचाव व नियन्त्रण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक*

*सभी विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों से बचाव व नियन्त्रण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक व दस्तक अभियान दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण तथा त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। दस्तक अभियान के तहत आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार आदि रोगों से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करेंगी। इसके साथ ही आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बुखार एवं इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस, कुपोषित बच्चों तथा ऐसे मकानों की सूची जहॉ घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, तैयार कर उपलब्ध करायी जायेंगी, जिससे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 अनुपमा मिश्रा ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किया जाना है। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसेज की निगरानी (सर्विलान्स)। फ्रन्ट लाइन वर्कर्स द्वारा उपलब्ध करायी गयी क्षय रोग लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची में रोगियों के लक्षण के अनुसार क्षय रोग के लिए जॉच की व्यवस्था। वाहक नियंत्रण गतिविधियॉ-ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आंकलन, स्रोतों में कमी, लार्वारोधी गतिविधियॉ तथा आवश्यकतानुसार फॉगिंग आदि कार्यवाही की जायेगी। दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टरजनित रोगों तथा जल जनित रोगों के विषय में प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियॉ की जायेंगी। इसी प्रकार नगर विकास विभाग द्वारा-नगरीय क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित करना। खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों/कचरों की सफाई करवाना। शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाना एवं सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना आदि कार्यवाही की जायेंगी। पंचायतीराज विभाग/ग्राम विकास विभाग द्वारा-ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों के विषय में निरन्तर जागरूकता स्थापित करना। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हॉथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी के लिए जन-जागरण के लिए प्रचार-प्रसार वीएचएसएनसी के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों के रोकथाम के लिए “क्या करें, क्या न करें” का सघन प्रचार-प्रसार किया जायेंगा। पेयजल श्रोतों/संसाधनों से शौचालयों की दूरी के उपाय, शौचालयों/सीवर से पेयजल प्रदूषित न होने देने के लिए आवश्यक उपाय, जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा फण्ड से एण्टीलार्वा छिड़काव की व्यवस्था, जल निकासी एवं साफ-सफाई, वाटर सील्ड शौचालयों की आवश्यकता, ग्राम स्तर पर कचरा निस्तारण एवं प्रबन्धन व्यवस्था का विकास एवं सभी संवेदनशील ग्रामों में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्रामों में प्रत्येक मकान में शौचालय का निर्माण कर ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त बनाना आदि किया जायेगा। पशु पालन विभाग द्वारा-सूकर पालकों को अन्य व्यवसाय जैसे-पोल्ट्री उद्योग, को अपनाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करना, यथासंभव सूकरबाड़े को मानव आबादी से दूर स्थापित करवाना एवं सूकर पालकों को सूकर बाड़े की साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव एवं मच्छररोधी जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित किया जाना आदि किया जायेगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग-ऑगनबाड़ी कार्यत्रियों के द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उनको उचित पोषाहार उपलब्ध कराना तथा आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर उपचार तथा पोषण पुनर्वास के लिए भेजना एवं आशा कार्यकर्त्री द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के लिए क्षेत्र में सम्पादित की जा रही समस्त गतिविधियों एवं गृह भ्रमण में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री आशा कार्यकर्त्री के साथ रहते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करना आदि की जायेंगी। शिक्षा विभाग द्वारा-शिक्षकों द्वारा अभिभावकों का दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए संवेदीकरण किया जायेंगा, विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौच के नुकसान पर जोर दिया जाय, हर बुखार खतरनाक हो सकता है, दिमागी बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर क्या करें, क्या न करें के विषय में जागरूक किया जायेंगा एवं छात्रों की गतिविधियों में उनके अभिभावकों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान के लिए छात्रों को दिये गये असाइनमेंट्स, यथा-पोस्टर, निबंध इत्यादि पर अभिभावकों से भी दो पंक्तियों की टिप्पणी लिखने का आग्रह किया जाये आदि कार्यवाही की जायेगी। दिब्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा-जनपद स्तर पर स्थापित डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन सेन्टर का सुढृढ़ीकरण किया जायेंगा, जिससे इन विकलांग बच्चों को इस योग्य बनाया जाए कि वह अन्य शिक्षा संस्थानों में सामान्य बच्चों के साथ ही शिक्षा ग्रहण कर सकें सहित आदि कार्यवाही की जायेंगी। कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा-जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह देना, मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना एवं खेतों में मच्छरों के प्रजनन को रोकने/कम करने के लिए नई तकनीकों के प्रयोग के लिए मदद उपलब्ध कराना आदि तथा उद्यान विभाग द्वारा सार्वजनिक उद्यानों एवं विद्यालयों में मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण आदि किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को शासनादेशानुसार कार्ययोजना बनाकर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को नियमित निगरानी करते हुए सम्पादित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियन को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए 25 जून तक सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि संचारी रोंगो से बचाव के सम्बन्ध में ब्लॉक स्तर पर भी जन-जागरूकता रैली निकालकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। सभी विभागों से 27 जून तक कार्ययोजना प्राप्त कर लिया जाय। उन्होंने जिला पंचातयराज अधिकारी एवं सभी ई0ओ0 को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा कहीं पर भी जल भराव न होने देंने आदि कार्यवाही कराने के निर्देश दिये इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं सीएमएस सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*डॉक्टर नर्स करें आराम आशा आंगनबाड़ी पर अतिरिक्त बोझ*

*कौशाम्बी* स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार प्रसार और उनको जमीनी स्तर पर उतारने के लिए चिकित्सक नर्स फार्मासिस्ट स्वास्थ्य कर्मियों की लंबी फौज स्वास्थ्य विभाग में मौजूद है लेकिन चिकित्सक नर्स डियूटी छोड़ आराम करते हैं 80 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित नहीं होते फर्जी उपस्थिति पर वेतन मिल रहा है उन पर कार्यवाही नहीं हो रही है शासन की संपूर्ण योजनाओं की जिम्मेदारी आशा और आंगनबाड़ी को सौप दी जाती है जबकि आशा आंगनबाड़ी को इतना मानदेय भी नहीं मिलता कि वह अतिरिक्त कार्य कर सके आखिर कब तक डॉक्टर नर्स आराम करते रहेंगे और आशा आंगनबाड़ी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी जाती रहेगी

[22/06, 8:14 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *परिवार परामर्श केंद्र ने दंपति के बीच कराया समझौता*

*कौशाम्बी* परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी उप निरीक्षक श्याम नारायण यादव व महिला कांस्टेबल कमला यादव के माध्यम से काउंसलिंग के दौरान 02 फाइलों में पति-पत्नी व उनके परिजनों की सहमति से सुलह समझौता किया गया दोनों पक्षों की परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पति-पत्नी को उनके जीवन की पारिवारिक कर्तव्य को बताते हुए समझाया गया दोनों पति-पत्नी द्वारा बताया गया कि अब हम दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं रह गया है। अब हम दोनों अपनी खुद की सहमति से सुलह समझौता करना चाहते हैं दोनों पक्षों द्वारा व्यक्त किया गया, कि अब हम दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक अपना जीवन यापन करेंगे । परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों को सलाह दिया गया, कि अपने जीवन को पुनः शुभारंभ करिए ।दोनों पति-पत्नी अपने जीवन की नई शुरुआत करिए । परिवार परामर्श केंद्र द्वारा विपक्षी को हिदायत दिया गया कि आवेदिका पत्नी के साथ बीती हुई बातों को लेकर विवाद नहीं करेंगे वह दोनों लोग अपने बड़ों का सम्मान करते हुए अपना जीवन यापन करेंगे

[22/06, 8:20 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-22.06.2024*
*पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारी द्वारा पुलिस कार्यालय यमुनानगर में जनसुनवाई कर फरियादियों की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*

[22/06, 8:26 pm] +91 81156 50600: *कौशांबी के दो युवकों की पटना में कार दुर्घटना में मौत*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के दो व्यक्ति कार से बिहार प्रांत के पटना गए थे जहां वह सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं और दो लोगों की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है और परिवार के लोग पटना के लिए रवाना हो गए हैं

जानकारी के मुताबिक पटना जिले के नौबतपुर में शनिवार को सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। बिहटा सरमेरा पथ पर कर्णपुरा पेट्रोल पंप के समीप तेज गति से जा रही कार ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी।कार नंबर UP 70 CN 0424 में सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई आसपास के लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है दोनो मृतक सैनी कोतवाली के मीठेपुर सयांरा निवासी थे विकास पटेल 18 वर्ष पुत्र मानसिंह निवासी चतुरी पुर मजरे मीठे पुर सयारा और दूसरे दर्जिन का पुरवा निवासी अशोक कुमार 25 वर्ष पुत्र दशरथ लाल के रूप में हुई है ,मृतकों के परिजन आज सुबह पटना के लिए रवाना हो गए हैं।
[22/06, 8:26 pm] +91 81156 50600: *रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के ग्राम सभा धुमाई के मजरा बड़ी बाग के सामने दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मिले छिन्न भिन्न शव की शिनाख्त हो गई है ।

शनि चौधरी सोसल मीडिया में प्रचारित खबर और फोटो देखकर अपने पिता सोहन लाल उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व. रामदुलारे निवासी ग्राम सभा बिछियांवा जिला फतेहपुर के रूप में की है शनि चौधरी ने बताया उसके पिता बृहस्पतिवार की रात को बिना बताए अज्ञात कारण से घर से चले गए थे।शव की शिनाख्त होते ही अझुवा चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जिसका आज शनिवार शाम परिजनों ने नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया है।

[22/06, 8:37 pm] +91 99191 96696: *एसडीएम पर भारी पड़ा तालाब कब्जा करने वाला माफिया*

*सरकारी तालाब कब्जा रोकने में विफल लेखपाल और अधिशासी अधिकारी की गिरफ्तारी में नरमी क्यों*

*एसडीएम ने तालाब कब्जे को रोका फिर 4 महीने बाद उसी तालाब में दोबारा शुरू हो गया जबरिया कब्जा*

*कौशांबी।* अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में राजस्व लेखपाल को महारत हासिल हो गई है जिससे सरकारी संपत्ति सुरक्षित नहीं रह गई है और अधिकारी भी गांव-गांव के सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिसका फायदा उठा करके लेखपाल मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं ताजा मामला मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पश्चिम शरीरा नगर पंचायत के रामाधीन के पूरा के तालाबी आराजी संख्या 371 और 372 का है तालाब की आराजी पर गांव के कैरा पुत्र राम विशाल 20 फरवरी 2024 से कब्जा कर रहे थे पिलर खड़ा कर भवन बनाने जा रहे थे मामले की शिकायत 23 फरवरी 2024 को एसडीएम और अन्य अधिकारियों से हुई जिस पर अधिकारियों के निर्देश पर तालाब की जमीन का निर्माण लेखपाल ने रोक दिया चार महीने तक जितना निर्माण हो चुका था उसे हटाया नहीं किया और 4 महीने बाद फिर 22 जून 2024 को इसी तालाब पर फिर उसी ब्यक्ति ने निर्माण शुरू कर दिया है लेखपाल सब देख रहे हैं थाना दिवस आयोजित हो रहा है अधिकारियों से शिकायत हो रही है लेकिन उसके बाद तालाब की जमीन पर कब्जे को नहीं रोका गया है जिससे राजस्व निरीक्षकों के साठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता है।

नगर पंचायत पश्चिम शरीरा के अधिशासी अधिकारी ने भी सरकारी तालाब की जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने के लिए पहल नहीं किया है आखिर नगर पंचायत के अधिकारियों के सरकारी संपत्ति सुरक्षा में क्या जिम्मेदारी है नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के रहते पश्चिम शरीरा क्षेत्र की सरकारी संपत्ति सुरक्षित नहीं रह गई है जबकि उच्च न्यायालय ने हिंच लाल तिवारी व अन्य के मुकदमे की सुनवाई के दौरान आदेशित किया है कि तालाब के कब्जे हटाए जाएं लेकिन तालाब के कब्जे हटाने की बात तो दूर तालाब पर कब्जे कराए जा रहे हैं अधिशासी अधिकारी की यह लापरवाही सवालों के घेरे में है सरकारी संपत्ति सुरक्षित ना रख पाने वाले अधिशासी अधिकारी पर अभी तक मुकदमा दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी अफसरो ने नहीं कराई है बताया जाता है कि तालाब की जमीन पर कब्जा करने वाले से तहसील के अधिकारियों को पक्ष में लेने के लिए 50000 से अधिक की वसूली लेखपाल ने कर लिया और अब तालाब की जमीन के कब्जे को रोकने के लिए लेखपाल तैयार नहीं है जिससे सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रही है सवाल उठता है कि सरकारी जमीन कब्जा करवा कर रकम की वसूली करने वाले लेखपालों के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराकर अधिकारियों द्वारा इनकी गिरफ्तारी क्यो नहीं कराई जाती सरकारी जमीन पर कब्जा कराने वाले लेखपालों की गिरफ्तारी में आखिर इतनी लापरवाही क्यों बढ़ती जा रही है क्या तहसील के आला अधिकारी भी सरकारी जमीन कब्जा कराने वाले लेखपाल के वसूली में हिस्सेदार हैं लगातार अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी संपत्तियों पर खतरा बढ़ रहा है और आधे से अधिक सरकारी जमीनों पर कब्जा हो चुका है।

[22/06, 8:42 pm] +91 99191 60604: *लात घूसों डंडे से चाचा को भतीजे ने पीटा*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के डिहवा मजरा पंसौर में शनिवार को एक भतीजे ने अपने चाचा को लात घूसा डंडा से बेरहमी से पीट दिया जिससे चाचा को चोट आई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र के मुताबिक संजय और उसके भाई बनारसी पुत्र मातादीन के संयुक्त जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा था मुकदमे की पैरवी और खर्च की जिम्मेदारी संजय को दी गई थी दोनों भाई जमीन का मुकदमा न्यायालय से जीत गए हैं और आधी आधी जमीन पर काबिज हो गए हैं न्यायालय में मुकदमे की पैरवी के दौरान आने वाले 15 हजार रुपए खर्च की डिमांड संजय ने अपने भाई बनारसी और उसके पुत्र विकास से किया मुकदमे की पैरवी में होने वाले खर्च की आधी रकम मांगने पर विकास ने अपने चाचा संजय को लात घूसा डंडे से बेरहमी से पीट दिया है जिससे संजय को चोट आई है उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई है

Taza Khabar