कौशाम्बी22अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[22/08, 5:44 pm] +91 99194 75893: *जनपद को निपुण बनाने का लिया गया संकल्प*
*मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित एक दिवसीय ए0आर0पी0 कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ*
*कौशाम्बी* प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु ने उदयन सभागार में आयोजित एक दिवसीय ए0आर0पी0 कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य के विभिन्न बिंदुओं-बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति, शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, निपुण लक्ष्य से आंकलन करने, रन रेट आधारित मॉनिटरिंग, स्टाफ का कार्य विभाजन एवं समय सारिणी के अनुपालन से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ में कार्यरत वैभव एवं निकिता द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय को निपुण बनाने के संदर्भ में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने, शिक्षण सामग्री का उपयोग करना, प्रिंट सामग्री का कक्षा में उपयोग करना, आदर्श कक्षा का संचालन कैसे हो, बच्चों की उपस्थिति किस प्रकार बढ़ाई जाय, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग करके कैसे बच्चों को निपुण बनाया जा सकता है, रन रेट आधारित मॉनिटरिंग से कैसे लक्ष्य हासिल हो, स्टाफ के बीच में कार्य विभाजन करके कैसे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है एवं समय सारणी का अनुपालन करने संबंधित प्रेजेंटेशन किया गया।
कार्यशाला में टीम बिल्डिंग गतिविधि के द्वारा एक टीम के रूप में कार्य करते हुए कौशांबी जनपद को निपुण बनाने का संकल्प किया गया। सभी आठ ब्लॉक में शिक्षक प्रशिक्षण गतिमान है, उसको गुणवत्तापूर्ण करने के लिए प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया कार्यशाला में उपस्थित सभी ने निपुण शपथ लेकर कौशाम्बी जनपद को निपुण बनाने का संकल्प लिया।
[22/08, 6:57 pm] +91 99562 82731: *पीएचसी मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का डीएम ने लिया जायजा*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध जॉच की जानकारी प्राप्त किया तथा मौके पर जॉच किट प्राप्त करने आये सीएचओ द्वारा प्रस्तुत मॉग पत्र का अवलोकन करते हए एल0टी0 को अविलम्ब आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश। उन्होने टेलीमेडिसीन कक्ष का निरीक्षण कर मरीजों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने एएनसी कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने फार्मासिस्ट से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी तथा स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टॉफ से माह अगस्त में कुल की गई एएनसी तथा उच्च संस्थान को संदर्भित की गई गर्भवती महिलाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रसव पश्चात प्रसूता को 48 घण्टे तक रोका जाए
[22/08, 7:12 pm] Anil: *कंप्यूटर ऑपरेटर की वसूली से चौपट हुई मनरेगा योजना*
*भ्रष्टाचार मुक्त सरकार में वसूली करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कर इनकी सेवाएं बर्खास्त करनी होगी*
*हर्रायपुर कौशांबी* गांव के गरीब मजदूरों को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना में ब्लॉक स्तर पर बैठे ऑपरेटर की अवैध वसूली से पूरी योजना चौपट हो गई है बताया जाता है कि मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा योजना का डाटा एंट्री करने के पहले गांव के प्रधान के जरिए 7 प्रतिशत की कमीशन की वसूली खुलेआम कर रहा है
खंड विकास अधिकारी कार्यालय मूरतगंज में मनरेगा योजना में बीते कई वर्षों से खुलेआम हो रही वसूली के बाबत ना तो खंड विकास अधिकारी ने रोक लगाने का प्रयास किया और ना मुख्य विकास अधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर की अवैध धसुली को रोकने का प्रयास नही किया जबकि पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी कई बार मूरतगंज विकासखंड कार्यालय पहुंचे वहां निरीक्षण किया लेकिन निरीक्षण के दौरान उनको ऑपरेटर की वसूली की जानकारी नहीं हुई आखिर ऊपर ऊपर निरीक्षण करने का क्या औचित्य है जब अधिकारियों को हकीकत की जानकारी ना मिल सके या फिर निरीक्षण करने वाले अधिकारी भी ड्रामा करते हैं और वह वसूली के हिस्सेदार हैं बताया जाता है कि कंप्यूटर ऑपरेटर का 2 महीने पहले स्थानांतरण हो चुका है लेकिन उसके बाद भी यह अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं कर रहा है अधिकारियों की आदेशों की धज्जियां उड़ाकर योजना में कमीशन की रकम वसूलने में यह मशहूर है चर्चाओं पर जाए तो इसके पहले भी इसका ट्रान्सफर मूरतगंज ब्लॉक से हो चुका है लेकिन इसने कभी भी अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं किया है बल्कि आदेश को निरस्त कराने के लिए पूरा प्रयास लगा देता है
मनरेगा योजना की कमीशन खोरी की आड़ में अकूत संपत्ति का मालिक कंप्यूटर ऑपरेटर बन चुका है लग्जरी कार अकूत बैंक बैलेंस का मालिक बन चुका यह कंप्यूटर ऑपरेटर राजा महाराजा की तरह ब्लॉक में नवाबी कर दबाव बनाकर योजना में 7 प्रतिशत की खुलेआम वसूली कर रहा है जिस भी व्यक्ति ने इसकी वसूली में सहयोग नहीं किया उसका मनरेगा भुगतान नहीं किया जाता है जिससे केंद्र सरकार की मनरेगा योजना पूरी तरह से चौपट हो चुकी है मनरेगा विभाग के जिला स्तर के अधिकारी भी इसके कार्यवाही पर रोक नहीं लगा सके हैं यदि चर्चाओं पर जाए तो ब्लॉक की वसूली में मनरेगा के जिला स्तर के अधिकारी साझेदार बताए जाते हैं आखिर मनरेगा की वसूली पर कब रोक लगेगी कब मजदूरों को उनका अधिकार मिलेगा या फिर योजना संचालन की आड़ में योजना से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मालामाल होते रहेंगे योगी मोदी सरकार और उनके नेताओं को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार में वसूली करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कर इनकी सेवाएं बर्खास्त करनी होगी
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….