कौशाम्बी22अगस्त24*पीएचसी मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का डीएम ने लिया जायजा*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध जॉच की जानकारी प्राप्त किया तथा मौके पर जॉच किट प्राप्त करने आये सीएचओ द्वारा प्रस्तुत मॉग पत्र का अवलोकन करते हए एल0टी0 को अविलम्ब आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश। उन्होने टेलीमेडिसीन कक्ष का निरीक्षण कर मरीजों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने एएनसी कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने फार्मासिस्ट से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी तथा स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टॉफ से माह अगस्त में कुल की गई एएनसी तथा उच्च संस्थान को संदर्भित की गई गर्भवती महिलाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रसव पश्चात प्रसूता को 48 घण्टे तक रोका जाए।
More Stories
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।