December 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22अगस्त24*आजादी से आज तक सड़क के लिए तरस रहे दलित बस्ती के लोग*

कौशाम्बी22अगस्त24*आजादी से आज तक सड़क के लिए तरस रहे दलित बस्ती के लोग*

कौशाम्बी22अगस्त24*आजादी से आज तक सड़क के लिए तरस रहे दलित बस्ती के लोग*

*दलित बस्ती की सड़क बनाए जाने में आखिर सपा बसपा भाजपा की सरकारों ने क्यों किया है पक्षपात*

*शोभना गांव का वर्तमान प्रधान वादा खिलाफी में तो सांसद विधायक से भी निकल चुका है आगे*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोभना की दलित बस्ती के लोगों को आजादी से लेकर आज तक 77 वर्षों के बीच एक सड़क नहीं मिल सकी है जिससे आज भी दलित बस्ती के लोग ऊबड़खाबड़ रास्ते से आते जाते हैं मंच माइक के माध्यम से चुनाव के समय सपा बसपा भाजपा सभी पार्टी के लोकसभा विधानसभा के प्रत्याशियों ने गांव के लोगों को यह आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद सड़क बनवा देंगे लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद किसी भी पार्टी का नेता अपने वादे पर खरा नहीं उतरा जिससे दलित बस्ती के लोग आने जाने के लिए परेशान दिखाई पड़ रहे हैं बारिश के दिनों में दलित बस्ती से बाहर निकलना और वापस लौटना मुश्किल भरा काम है चुनाव के समय वर्तमान ग्राम प्रधान ने भी दलित बस्ती के मतदाताओं से कहा था कि मुझे वोट दे दो मैं सड़क बनवा दूंगा और अब वर्तमान प्रधान दलित बस्ती के लोगों से कह रहे हैं कि मुझे वोट नहीं दिया मैं उधर निर्माण नहीं करवाऊंगा शोभना गांव का वर्तमान प्रधान वादा खिलाफी में तो सांसद विधायक से भी आगे निकल चुका है संविधान की शपथ लेने वाले प्रधान पक्षपात करने लगे हैं सांसद विधायक और सरकारी नुमाइनों की उदासीनता के चलते गांव के लोग सड़क के बिना आने जाने को मजबूर है रास्ते में कीचड़ भर जाता है ऊबड़खाबड़ रास्ते में लोग गिरकर चोटिल भी होते हैं सवाल उठता है के योगी मोदी की सरकार उनके नेता और अधिकारी विकास की बात कर रहे हैं दलित बस्ती की एक सड़क नहीं बना सके तो सवाल उठता है कि विकास कहां हुआ है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.