कौशाम्बी22अगस्त24*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलसी*
*महेवाघाट कौशांबी* सरसावा विकासखंड क्षेत्र के भवनसुरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झूलस गई है झुलसी महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवा में भर्ती कराया गया है लेकिन डॉक्टर के न होने के चलते झुलसी महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को सुनीता उम्र 35 वर्ष पत्नी रमेश चंद्र वा गुड़िया देवी उम्र 39 वर्ष पत्नी कमलेश निवासी भवनसुरी थाना महेवाघाट आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गई है महिलाओं के झुलसने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुँचे एंबुलेंस कर्मियों ने झुलसी महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है
More Stories
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार07जुलाई25* मां बाप की फरियाद।🙏🙏
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,