कौशाम्बी22अगस्त24*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलसी*
*महेवाघाट कौशांबी* सरसावा विकासखंड क्षेत्र के भवनसुरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झूलस गई है झुलसी महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवा में भर्ती कराया गया है लेकिन डॉक्टर के न होने के चलते झुलसी महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को सुनीता उम्र 35 वर्ष पत्नी रमेश चंद्र वा गुड़िया देवी उम्र 39 वर्ष पत्नी कमलेश निवासी भवनसुरी थाना महेवाघाट आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गई है महिलाओं के झुलसने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुँचे एंबुलेंस कर्मियों ने झुलसी महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है
More Stories
गाजीपुर10नवम्बर24*गाजीपुर में हुआ मानसिक एवं व्यावहारिक परामर्श, पुनर्वास केंद्र उदघाटन*
सहारनपुर10नवम्बर24*थाना मनिहारन पुलिस को आमजन ने दो शातिर गांय चोर पकड़कर पुलिस को सौंपे*
अनूपपुर 10 नवंबर 24*10 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल अनूपपुर जिले के भ्रमण पर*