कौशाम्बी21नवम्बर23*नेशनल इंटर कॉलेज ने भवंस मेहता कॉलेज को 20 रन से हराया*
*भरवारी कौशाम्बी* डॉ एएच रिजवी पीजी कॉलेज करारी में 21 नवम्बर को नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी कौशांबी और भवंस मेहता विद्या आश्रम कॉलेज भरवारी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज ने भवंस मेहता कॉलेज को 20 रन से हरा दिया नेशनल इंटर कॉलेज के अंशु सोनकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीम अहमद शिक्षक भुवनेश्वर तिवारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार कोच वरुण शंकर मिश्र सहायक कोच सुनील यादव व दीपांशु तिवारी उपस्थित रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विजयी खिलाड़ियों को विद्यालय परिवार की तरफ से बधाई दी है

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):