कौशाम्बी21नवम्बर23*तिहरे हत्याकांड के आरोपियों के बचाव में उतरे नेता*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पंडा चौराहे पर 15 सितंबर को होरीलाल उनकी पुत्री वा उनके दामाद सहित तीन लोगों को गोली मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और कई हमलावरों को पुलिस ने जेल भेजा इसी मामले में मृतक होरी लाल के बेटे को भी पुलिस ने तमंचा के रखने के आरोप में जेल भेज दिया है मंगलवार को राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के नेता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं और प्रदर्शन करते हुए तीसरी हत्याकांड के आरोपियों पर दर्ज मुकदमे की न्यायोचित सीबीआई जांच कराए जाने की मांग सहित विभिन्न मांग पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौपा है उन्होंने कहा कि जो निर्दोष लोग हैं उन्हें रिहाई दी जाए धरना प्रदर्शन कर रहे नेताओं का कहना है कि जिन्हें हमलावर बताया जा रहा है उनके घर में भी आगजनी और लूटपाट की घटनाएं हुई है उन्हें मुआवजा की रकम सरकार से दिलाई जाए नेताओं का कहना है कि मुकदमा दोनों पक्षों के ओर से दर्ज हो अब सवाल उठता है कि तीन लोगों की हत्या करने वाले लोगों के बचाव की बात करने वाले यह नेता किस हद तक नैतिकता को त्याग चुके हैं इन्हें समाज में अमानत चैन शांति अच्छी नहीं लग रही है तीन लोगों की हत्या करने वाले लोगों के बचाव करने वाले नेताओं के कारनामों को पुलिस अधिकारियों को संज्ञान लेना होगा वरना अपराधियों का मनोबल बढ़ाने में यह नेता पीछे नहीं रहेंगे
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*