कौशाम्बी21अगस्त*सांप काटने से युवक की हुई मौत*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावा ग्राम सभा के नया तालाब गांव के निवासी त्रिवेंद्र यादव पुत्र किशुन यादव उम्र लगभग 26 वर्ष युवक घर में सो रहा था तभी सांप ने काट लिया जिससे युवक की मौत हो गई जिससे परिजन का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार देर रात युवक चारपाई पर सो रहा था तभी सांप ने उसे काट लिया घरवालों ने सोचा की चूहा काट लिया है लेकिन जब युवक की हालत गंभीर हुई तो उसे निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया तो पता चला कि युवक को सांप ने काट लिया जैसे ही सूचना डॉक्टर द्वारा परिजनों को मिली हड़कंप मच गई इलाज के लिए युवक को कई अस्पतालों के चक्कर लगाते लगाते उसने दम तोड़ दिया वही चरवा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..