July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी21अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[21/10, 8:16 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नाबालिग से रेप के आरोप में जिला जेल में निरुद्ध बंदी की हार्ट अटैक से मौत*

*परिजनो में मचा कोहराम*

*कौशाम्बी* जिला जेल में रेप और पाक्सो एक्ट में निरुद्ध बंदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई,बंदी की हालत जेल में खराब हुई तो जेल प्रशासन उसे जिला अस्पताल ले आया जहा डाक्टर ने बंदी को मृत घोषित कर दिया।जेल प्रशासन ने इसकी सूचना परिजनो को दी तो परिजनो में कोहराम मच गया।पुलिस ने बंदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी गांव का रहने वाला राजू पासी उम्र 33 वर्ष पुत्र राम प्रसाद नाबालिग के अपहरण और रेप के मामले में जिला जेल में निरुद्ध था,राजू पासी को शनिवार को सुबह जेल में सीने में दर्द हुआ तो डॉक्टर ने उसका इलाज किया लेकिन दर्द में आराम नही मिला तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बंदी राजू पासी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन फानन में जेल प्रशासन ने पुलिस और परिजनो को इसकी सूचना दी,परिजनो को सूचना मिलते ही वह जिला अस्पताल आ गए और रोने बिलखने लगी,जेल प्रशासन की सूचना पर पहुंची मंझनपुर थाना पुलिस ने राजू पासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही राजू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[21/10, 8:38 pm] +91 99562 82731: *शराब ठेका है या फिर लूट का अड्डा*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के नारा पुलिस चौकी अंतर्गत देसी और इंग्लिश के ठेके में ओवर रेटिंग दारू बेची जाती है निर्धारित कीमत से सवा गुना तक कीमत अधिक वसूली जाती है आबकारी नियमों के विपरीत संचालित हो रही शराब की दुकान के ठेकेदार पर आबकारी अधिकारी मेहरबान है आबकारी निरीक्षकों ने कभी जांच करने के बाद ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की है पूरे दिन ग्राहकों से ओवर रेट लेने के चक्कर में सेल्समैन से तू तू मैं मैं होती है लेकिन उसके बाद भी शराब ठेकेदार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है स्थानीय पुलिस भी शराब दुकान पर मेहरबान है दुकान खोलने का समय समाप्त होने के बाद शराब ठेके की दुकान तो बंद कर दी जाती है लेकिन बगल में गोमती लगाई गई है गोमती में शराब मौजूद रहती है रात के समय में शराब की बिक्री गोमती से होती है जहां ठेके की दुकान बंद होने की बात कह कर शराब के शौकीनों से निर्धारित रेट से डेढ़ गुना से 2 गुना कीमत वसूली जाती है गोमती में शराब के साथ-साथ पेट्रोल भी आसानी से मिल रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस चौकी पेट्रोल की बिक्री पर भी रोक नहीं लगा पा रही है आखिर शराब ठेकेदार पर आप कार्य अधिकारियों की इतनी मेहरबानी क्यों है नियम विरुद्ध तरीके से शराब की बिक्री के मामले में आबकारी अधिकारियों ने अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की है यह तमाम सवाल आबकारी विभाग की निष्ठा पर खड़े हो रहे हैं इलाके के लोगों ने डीएम कमिश्नर का ध्यान आकर्षित करते हुए नियम विरुद्ध तरीके से चलने वाले शराब ठेकेदार पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है

[21/10, 9:06 pm] +91 96485 18828: *तहसील से बाइक चोरी की घटनाएं रूकने का नहीं थम रहा शिलशिला*

*चायल कौशांबी* चायल तहसील में अधिवक्ता के पास आए युवराज सिंह पुत्र रामदास निवासी कसेन्दा ने अपनी बाइक चायल तहसील के पानी टंकी के पास खड़ी कर दी थी और अपने कुछ काम के अधिवक्ता के पास चले गए और जब वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दी है आशंका जताई जा रही की बाइक उनकी चोर उठा ले गए हैं।

[21/10, 9:06 pm] +91 96485 18828: *चक मार्ग में कब्जे की अधिकारियों से शिकायत*

*चायल कौशांबी* चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कोटिया में चक मार्ग की सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है जिस गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है आधा दर्जन से अधिक लोग तहसील दिवस पहुंचे और अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि चक मार्ग की जमीन में दबंग पुरुषोत्तम रामबाबू द्वारा अनिल सिंह के सहयोग से कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं जिससे रास्ता बाधित हो रहा है अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.