कौशाम्बी21अक्टूबर23*बृजेश मेमोरियल अस्पताल भरवारी ने सैनिकों के परिवारों के इलाज में छूट की घोषणा की*
*भरवारी कौशाम्बी* बृजेश मेमोरियल अस्पताल भरवारी में वीर सपूतों सैनिकों के परिवारों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था करने का एलान किया गया है जिसमे बृजेश मेमोरियल अस्पताल में पुलिस फोर्स आर्म्ड फोर्सेज इंडियन नेवी इंडियन एयर फोर्स पैरा मिलिट्री फोर्सेज के वीर जवानों के परिवारों को बृजेश मेमोरियल अस्पताल के मुख्य चिकित्सक एवम हड्डी रोग में महारथ हासिल करने वाले डॉ मयंक ने विशेष सुविधा के तहत एक्सरे में 50 प्रतिशत एवम एस आर एल की जॉच में 15 से 30 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है l
आपकों यहां यह भी बताना अति आवश्यक है कि अभी तक इन वीर सपूतों को एवम उनके परिवार को सरकारी नौकरी एवम सरकारी महकमों में कार्यरत करने वालो के लिए ही सुविधा प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होता था परंतु आज अपने पिता स्व चिकित्सक कमलेश केशरवाणी के पुण्य तिथि पर बड़ा फैसला लेते हुए चिकित्सा बेटा मयंक ने अपने पिता के सभी अधूरे सपनों को पूर्ण करने के दृढ़ निश्चय करने का एलान किया यह अपने आप में बड़ी बात है की डॉ मयंक ने इतनी छोटी पैंतीस वर्ष की उम्र में दिन प्रतिदिन एक नया वा चमत्कारी कार्य करने का जो जुनून पाला है वह किसी से छुपा नहीं है जिसके चलते उनके दिन प्रतिदिन नए नए प्रयोग से लोगो में खुशी से व्याकुल हो रहे है लागो ने बहुत खुशी महसूस की है l
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*