कौशाम्बी21अक्टूबर23*पूर्व ब्लाक प्रमुख की 19 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क*
*महगांव कौशाम्बी।* मूरतगंज विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद पुत्र महफूज उर्फ बचऊ निवासी लोहरा के आपराधिक इतिहास और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए संदीपन घाट थाना पुलिस की रिपोर्ट पर जिला अधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट 14 ए के तहत संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया है जिला अधिकारी ने पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश उपजिला अधिकारी चायल और थाना अध्यक्ष चरवा को दिया है डीएम का निर्देश मिलने के बाद उपजिला अधिकारी चायल वा चरवा थाना अध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं और पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद और उसके भाई फैज की 19 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक कीमत की संपत्ति कुर्क कर दी है इस दौरान क्षेत्राधिकारी चायल थाना अध्यक्ष संदीपन घाट सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई