कौशाम्बी20अक्टूबर23*चार दिन बीते लाखों की चोरी के खुलासे में झोल ही झोल*
*कौशाम्बी।**मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालक पिंजरी गांव के मजरा चकिया में 4 दिन पहले हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है। इस घटना के खुलासे में झोल ही झोल दिखाई पड़ रहा है। दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तमाम अहम सुराग लगे उनके वीडियो भी वायरल हुए लेकिन घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी।
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र के शमसाबाद चौकी अंतर्गत कमल सिंह और नरेंद्र सिंह निवासी मालक पिंजरी के चकिया गांव घर मे रविवार की रात को 25 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। कमल सिंह गांव के बाहर घर बना कर रहने लगे लेकिन अपने पैतृक घर में उन्होंने अपने सोने – चांदी के जेवर और रुपए रख दिए थे। बगल में उनके भाई नरेंद्र सिंह का घर है नरेंद्र सिंह के घर घुसे चोरों ने पहले उनके घर को निशाना बनाया फिर कमल सिंह के घर को निशाना बनाया नरेंद्र सिंह ने वीडियो वायरल कर घटना का खुलासा किया है।
उसी रात संतलाल पासी के यहां भी चोरी हुई है चोरी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार किया और भूसा से माल बरामद किया गया। आरोपियों ने घटना के मुख्य सूत्रधार का नाम भी बताया लेकिन मुख्य सूत्रधार की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है और पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है। चर्चाओ पर जाएं तो चोर को बचाव करने के नाम पर सेटिंग हो गई है। एक चर्चित बाबा जी इस पूरी घटना के आरोपियों को बचाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं जिससे चार दिन बाद भी घटना का पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है। पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया है और आला अधिकारी मामले को संज्ञान लेंगे तो दो भाई के घर में चोरी कराने वाला जहां जेल जाएगा वही चौकी इंचार्ज पर की लापरवाही भी उजागर होगी।
More Stories
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*