कौशाम्बी2मई25*डायट मेंटर ने नामांकन और उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया जनसंपर्क*
*कौशाम्बी*।शुक्रवार को मंझनपुर ब्लॉक के बहादुरपुर गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय का सपोर्टिव सुपरविजन करने हेतु डायट मेंटर कौशलेंद्र मिश्र गए,वहां कम नामांकन और उपस्थिति देख उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क किया।डायट मेंटर ने लोगों से शिक्षा के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों को स्कूलों में नामांकन और नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने और उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
डायट मेंटर कौशलेंद्र मिश्र ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों को शिक्षा तक समान रूप से पहुंच हो, खासकर उन बच्चों को जो गरीबी या अन्य कारणों से शिक्षा से वंचित हैं।
इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य था कि अधिक से अधिक बच्चे स्कूलों में नामांकित हों और वे नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहें ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।उन्होंने कहा कि चिन्हित अनामांकित / ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में नामांकित किये जाने के संबंध में ग्रामवासियों से चर्चा की और जाकर प्राप्त फीडबैक अनुसार ग्रामवासियों के सहयोग से समस्त बच्चों को विद्यालयों में नामांकित किये जाने का प्रयास किया।उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापक सोनी केसरवानी को बच्चों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए टोंटी युक्त दो घड़े रखवाने के निर्देश दिए।जनसंपर्क के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक सोनी केसरवानी,शिक्षक मायापति त्रिपाठी,सुरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…