कौशाम्बी2अक्टूबर24*कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सीनियर सिटीजन को रेलवे में दी जाने वाली छूट को भी भाजपा की सरकार ने छीन ली –अशीष मिश्र पप्पू*
*बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने किया माला अर्पित*
*कौशाम्बी* कोविड महामारी के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने रेलवे में सीनियर सिटीजन यात्रियों को टिकट में दी जाने वाली छूट को वापस ले ली है जो फिर से शुरू नहीं हो सकी है इससे अब देश के 60 साल से अधिक उम्र के यात्रियों को रेलवे टिकट का पूरा भुगतान करना पड़ रहा है जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में सीनियर सिटीजन पुरुष को रेलवे के टिकट में 40 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन महिला को 50 प्रतिशत किराए में छूट दी जाती थी भाजपा सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन से छूट वापस ले जाने के बाद एक बार फिर भाजपा सरकार के कार्यों पर बड़े सवाल खड़े हैं हालांकि सीनियर सिटीजन यात्रियों को टिकट में छूट वापस देने के लिए भाजपा सरकार ने 2022 में फिर से विचार विमर्श शुरू किया लेकिन 2 वर्ष से सीनियर सिटीजन को छूट देने पर विचार विमर्श ही चल रहा है और अभी तक सीनियर सिटीजन यात्रियों को रेलवे टिकट में छूट देने की योजना अभी तक लागू नहीं हो सकी है कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सीनियर सिटीजन को रेलवे में दी जाने वाली छूट को भी भाजपा की सरकार ने छीन ली है जो यात्रियों के बीच बड़ी चर्चा का विषय बन चुका है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वा लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा भी दिया था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे आज देश उनके इस आदर्श से भटक चुका है हम सब उनके इस आदर्श को आज भी पालन करने के लिए तात्पर्य है इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा महासचिव युगल किशोर त्रिपाठी बरसाती लाल पांडा कौशलेश द्विवेदी शशि प्रताप त्रिपाठी नरेंद्र सिंह नसीमुद्दीन डॉक्टर आरके मिश्रा दुर्गेश प्रजापति विजय यादव, नरेंद्रसिंह राजकुमार यादव भीम पाल सीताराम गुप्ता आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण